ट्विटर ने भारत में ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च कर दी है। ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस भारत के अलावा ब्राजील और इंडोनेशिया में भी लागू हो चुकी है। इस सर्विस के तहत ट्विटर वेब के लिए 2 प्लान दिए जाएँगे। पहले प्लान में यूजर से 6, 800 रुपए लिए जाएँगे जिसके मुताबिक हर माह 566 रुपए प्रति माह देना होगा। इसके अलावा दूसरा प्लान 7800 रुपए सालाना का है। इसमें यूजर से 650 रुपए प्रति माह लिया जाएगा।
पेमेंट की बात करें तो फिलहाल ये केवल कार्ड पेमेंट ही स्वीकार रहा है। इसमें वीजा, मास्टरकार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस, डिस्कवर कार्ड का प्रयोग सब्सक्रिप्शन लेने के लिए किया जा सकता है। RUPAY और UPI की सुविधा फिलहाल ट्विटर की ओर से नहीं दी गई है।
एंड्रॉयड और एप्पल यूजर्स को सब्सक्रिप्शन के लिए तोड़ा ज्यादा पैसा देना होगा। इन दोनों तरह के यूजर्स को ट्विटर 900 रुपए प्रति माह में सब्सक्रिप्शन देगा।
बता दें कि ट्विटर ने ये भी ऐलान किया है कि ब्लू सब्सक्रिप्शन का अपडेटेड वर्जन में कई सुविधाएँ साथ आने वाली हैं। जैसे यूजर्स को ट्वीट एडिट करने को दिया जाएगा, बुकमार्क ऑर्गनाइज हो सकेगा, एप्लीकेशन आइकन कस्टमाइज हो सकेंगे, HD वीडियो आदि चीजें भी मिलेंगी। इसके अलावा रिप्लाई में टॉप प्राइरटी, मेंशन, सर्च, कम एड, लंबी वीडियो और नए फीचर एक्सेस करने की क्षमता आदि देना प्राथमिकता है।
Twitter has finally launched its premium subscription, Twitter Blue, in India. The monthly fee for those accessing it through the Twitter website is ₹650, while for those subscribing via the Android or iOS app, it's ₹900. pic.twitter.com/Q2AJngkJoR
— DealzTrendz (@dealztrendz) February 9, 2023
मालूम हो कि इससे पहले बताया गया था कि ट्विटर ब्लू बटन वेब वर्जन में दिखना शुरू हो चुका है। बिजनेस के लिए ट्विटर ब्लू एक अन्य सर्विस है । ऐसे सब्सक्राइबर्स के लिए गोल्ड चेकमार्क है जो एक सामान्य अकाउंट और ऑफिशियल बिजनेस अकाउंट में फर्क बताएगा।
#TwitterBlue is officially launched in India
— TechGlare Deals (@Tech_glareOffl) February 9, 2023
App Version: Rs. 900/month
Web version: Rs. 650/month
If you take Annual Plan, it will be Rs.6800/Per Year or Rs.566.67/month pic.twitter.com/5tQFM5yVWK