यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए मोदी सरकार ने जो कोशिशें की उसकी तारीफ पाकिस्तान तक में हो रही हैं, लेकिन भारत में बैठे कुछ लोग इन प्रयासों पर और भारत सरकार की मंशा पर प्रश्नचिह्न लगाने से गुरेज नहीं कर रहे। कुछ दिन पहले पत्रकार विनोद कापड़ी ने कानपुर की सताक्षी सचान की एक वीडियो शेयर की थी और तंज कसा था कि क्या खून के आँसू रो रही कानपुर की सताक्षी सचान के लिए साथ पीएम मोदी कोई फोटो सेशन कराना चाहेंगे। इस वीडियो को एंटी मोदी माहौल बनाने के लिए जमकर शेयर किया गया। अब इस वीडियो पर सताक्षी ने खुद प्रतिक्रिया दी है और वामपंथी प्रोपेगेंडे की पोल खोली है।
Loji……@vinodkapri @sakshijoshii ye toh aap dono pe uski baat ko todne madodne ka ilzam laga rahi hai…..pic.twitter.com/63AaIzhxOm
— Dolli (@desh_bhkt) March 6, 2022
इस वीडियो में सताक्षी सचान को कहते सुना गया था, “जो सरकार है, कहते हैं यह लोकतांत्रिक देश है, यहाँ हम अपनी सरकारें चुनते हैं, लेकिन सरकार ने हमारे लिए कुछ नहीं किया। मैं बस यही कहना चाहती हूँ कि जितने भी बच्चे खार्किव और कीव में फँसे हुए हैं उन्हें सुरक्षित निकालिए। जमीन पर आइए। हमने बहुत कुछ चीजें सह ली हैं और मैं बस चाहती हूँ कि आप यहाँ बैठे-बैठे ऑर्डर न दें।” वीडियो में सताक्षी रोती हैं और बच्चों को बचाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा को नकारती हैं। उन्हें देख साफ पता चलता है कि वो बयान देते समय कितनी सहमी थीं। उन्होंने कहा था कि उन लोगों ने अपने दम पर बॉर्डर क्रॉस किया है। उन लोगों को देखने के लिए कोई नहीं था और न ही कोई एंबुलेंस थीं।
खून के आंसू रो रही कानपुर की सताक्षी सचान के साथ एक फ़ोटो सेशन करना चाहेंगे आदरणीय @narendramodi जी ?? pic.twitter.com/AEsLtNRXm6
— Vinod Kapri (@vinodkapri) March 4, 2022
इस वीडियो को विनोद कापड़ी जैसे तमाम वामपंथियों ने जमकर शेयर किया और अपना प्रोपेगेंडा फैलाया। लेकिन वामपंथियों का प्रोपेगेंडा ज्यादा समय नहीं चल पाया और सताक्षी की एक वीडियो फिर सोशल मीडिया पर सामने आ गई। नई वीडियो सताक्षी के घर पहुँचने के बाद की है। उन्होंने इस वीडियो में कहा, “मैं भारत सरकार की शुक्रगुजार हूँ। मैं जिन हालातों से गुजरी। मुझे नहीं समझ आ रहा था कि मैं क्या करूँ। मुझे बस मेरा घर-मेरा परिवार याद आ रहा था। और भारत सरकार ने मेरी काफी मदद की। मुझे मेरे घर सही सलामत पहुँचाया और जो मीडिया वालों ने मेरी बातों को तोड़-मरोड़ा है वो गलत है। ”
बता दें कि सोशल मीडिया पर सताक्षी की नई वीडियो देखने के बाद लोग जितना वामपंथी प्रोपेगेंडाबाजों को लताड़ लगा रहे हैं, उतना ही वो सताक्षी पर नाराज भी हो रहे हैं। वहीं कुछ पिछले बयानों के पीछे उन हालातों को वजह बता रहे हैं जिसकी वजह से उन्होंने भारत सरकार पर कुछ न करने का आरोप लगाया। नेटीजन्स में नाराजगी इस बात की है कि जितनी तेजी से लड़की की पहले की वीडियो वायरल हुई है उसने पहले सरकार की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर ये नई वीडियो नहीं पहुँचती है तो क्या होगा।