Monday, December 23, 2024
Homeसोशल ट्रेंड'मीडिया ने मेरी बातों को तोड़ा-मरोड़ा, भारत सरकार की शुक्रगुजार हूँ' : यूक्रेन से...

‘मीडिया ने मेरी बातों को तोड़ा-मरोड़ा, भारत सरकार की शुक्रगुजार हूँ’ : यूक्रेन से लौटी छात्रा ने पुरानी वीडियो पर कहा- मैं घबरा गई थी

कुछ दिन पहले पत्रकार विनोद कापड़ी ने कानपुर की सताक्षी सचान की एक वीडियो शेयर करके तंज कसा था। वीडियो को एंटी मोदी माहौल बनाने के लिए जमकर शेयर किया गया। अब इस वीडियो पर सताक्षी ने खुद प्रतिक्रिया दी है और वामपंथी प्रोपेगेंडे की पोल खोली है।

यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए मोदी सरकार ने जो कोशिशें की उसकी तारीफ पाकिस्तान तक में हो रही हैं, लेकिन भारत में बैठे कुछ लोग इन प्रयासों पर और भारत सरकार की मंशा पर प्रश्नचिह्न लगाने से गुरेज नहीं कर रहे। कुछ दिन पहले पत्रकार विनोद कापड़ी ने कानपुर की सताक्षी सचान की एक वीडियो शेयर की थी और तंज कसा था कि क्या खून के आँसू रो रही कानपुर की सताक्षी सचान के लिए साथ पीएम मोदी कोई फोटो सेशन कराना चाहेंगे। इस वीडियो को एंटी मोदी माहौल बनाने के लिए जमकर शेयर किया गया। अब इस वीडियो पर सताक्षी ने खुद प्रतिक्रिया दी है और वामपंथी प्रोपेगेंडे की पोल खोली है।

इस वीडियो में सताक्षी सचान को कहते सुना गया था, “जो सरकार है, कहते हैं यह लोकतांत्रिक देश है, यहाँ हम अपनी सरकारें चुनते हैं, लेकिन सरकार ने हमारे लिए कुछ नहीं किया। मैं बस यही कहना चाहती हूँ कि जितने भी बच्चे खार्किव और कीव में फँसे हुए हैं उन्हें सुरक्षित निकालिए। जमीन पर आइए। हमने बहुत कुछ चीजें सह ली हैं और मैं बस चाहती हूँ कि आप यहाँ बैठे-बैठे ऑर्डर न दें।”  वीडियो में सताक्षी रोती हैं और बच्चों को बचाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा को नकारती हैं। उन्हें देख साफ पता चलता है कि वो बयान देते समय कितनी सहमी थीं। उन्होंने कहा था कि उन लोगों ने अपने दम पर बॉर्डर क्रॉस किया है। उन लोगों को देखने के लिए कोई नहीं था और न ही कोई एंबुलेंस थीं।

इस वीडियो को विनोद कापड़ी जैसे तमाम वामपंथियों ने जमकर शेयर किया और अपना प्रोपेगेंडा फैलाया। लेकिन वामपंथियों का प्रोपेगेंडा ज्यादा समय नहीं चल पाया और सताक्षी की एक वीडियो फिर सोशल मीडिया पर सामने आ गई। नई वीडियो सताक्षी के घर पहुँचने के बाद की है। उन्होंने इस वीडियो में कहा, “मैं भारत सरकार की शुक्रगुजार हूँ। मैं जिन हालातों से गुजरी। मुझे नहीं समझ आ रहा था कि मैं क्या करूँ। मुझे बस मेरा घर-मेरा परिवार याद आ रहा था। और भारत सरकार ने मेरी काफी मदद की। मुझे मेरे घर सही सलामत पहुँचाया और जो मीडिया वालों ने मेरी बातों को तोड़-मरोड़ा है वो गलत है। ”

बता दें कि सोशल मीडिया पर सताक्षी की नई वीडियो देखने के बाद लोग जितना वामपंथी प्रोपेगेंडाबाजों को लताड़ लगा रहे हैं, उतना ही वो सताक्षी पर नाराज भी हो रहे हैं। वहीं कुछ पिछले बयानों के पीछे उन हालातों को वजह बता रहे हैं जिसकी वजह से उन्होंने भारत सरकार पर कुछ न करने का आरोप लगाया। नेटीजन्स में नाराजगी इस बात की है कि जितनी तेजी से लड़की की पहले की वीडियो वायरल हुई है उसने पहले सरकार की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर ये नई वीडियो नहीं पहुँचती है तो क्या होगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -