Saturday, November 16, 2024
Homeसोशल ट्रेंड'ऐसी-ऐसी लड़कियाँ हैं जो चाहती हैं वो बेडरूम में आ जाए' : पाकिस्तानी मौलाना...

‘ऐसी-ऐसी लड़कियाँ हैं जो चाहती हैं वो बेडरूम में आ जाए’ : पाकिस्तानी मौलाना डीजल ने इमरान खान की महिला समर्थकों पर की ‘अश्लील’ टिप्पणी, Video वायरल

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी मौलाना के इस बयान की काफी आलोचना हो रही है। PTI की नेता माहीन ने कहा है कि वो भविष्य में मौलाना को केवल डीजल कहेंगी। मशाल नूरी नाम के यूजर ने मौलाना डीजल का एक महिला के साथ फोटो शेयर करते हुए उसे मौलाना के इस्लामी सिद्धांत बताए हैं। नूरी ने इसी ट्वीट में मौलाना को लानत भी भेजी है।

हाल ही में सोशल मीडिया में पाकिस्तान के नेता मौलाना डीजल उर्फ़ फजलुर रहमान का बता कर एक वीडियो वायरल हो रहा। दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में उन्होंने इमरान खान की समर्थक महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसी के साथ मौलाना ने इमरान की पार्टी के पुरुष सदस्यों की माँ को ले कर भी गंदी बात कही है। मौलाना फजलुर रहमान के इन बयानों की काफी आलोचना हो रही है।

वायरल हो रहे 40 सेकेंड के वीडियो में मौलाना को कई बार अभद्र भाषा का प्रयोग करते देखा जा सकता है। इस दौरान मौलाना ने कहा, “ऐसी-ऐसी नौजवान लड़कियाँ जो कहती हैं कि मेरा जी चाहता है कि वह किसी वक्त मेरे बेडरूम में आ जाए। यह अख़लाक पैदा किया जा रहा है। नौजवान नस्ल को इस तरह गुमराह किया जा रहा है।’

इसी वीडियो में मौलाना ने एक जगह कहा, “ऐसे-ऐसे लोग हैं जो कहते हैं कि अगर हमारी माँ के साथ भी ज़िना करेगा तब भी हम उसको वोट देंगे।” मौलाना की इस बयानबाजी के दौरान वहाँ उनके समर्थक कई लोग मौजूद थे। वो सभी इस बयान से सहमति जताते दिखाई दे रहे हैं। इमरान खान की पार्टी PTI (पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ) की नेता माहीन फैज़ल ने इस वीडियो को शेयर किया है।

हो रही है आलोचना

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी मौलाना के इस बयान की काफी आलोचना हो रही है। PTI की नेता माहीन ने कहा है कि वो भविष्य में मौलाना को केवल डीजल कहेंगी। मशाल नूरी नाम के यूजर ने मौलाना डीजल का एक महिला के साथ फोटो शेयर करते हुए उसे मौलाना के इस्लामी सिद्धांत बताए हैं। नूरी ने इसी ट्वीट में मौलाना को लानत भी भेजी है।

@AnonymousSadia नाम के हैंडल से मौलाना डीजल को धरती का दानव बताया गया है। इसी ट्वीट में मौलाना का एक पोस्टर भी शेयर किया गया है।

पाकिस्तान नाम के एक हैंडल से मौलाना डीजल को महंगी घड़ियों और मोबाईल का शौकीन बताया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -