भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विरोट कोहली के ट्वीट से असहमत होने पर एक ट्विटर यूजर को भारी आलोचना का सामना करना पड़ा। कोहली के फैंस ने न केवल ट्विटर यूजर गप्पिस्तान रेडियो (Gappistan Radio) को जमकर गालियाँ दी, बल्कि उनके 7 साल के बेटे को भी घसीटा। नतीजा यह हुआ कि अपने 7 वर्षीय बेटे को लेकर की जी रही भद्दी गालियों से आहत और परेशान पिता ने हमेशा के लिए ट्विटर छोड़ दिया।
ट्विटर यूजर गप्पिस्तान रेडियो (Gappistan Radio) के अलावा कोहली की आलोचना करने वाली महिलाओं तक को सोशल मीडिया पर भद्दी-भद्दी गालियों का सामना करना पड़ा। शरण्या शेट्टी ने स्क्रीनशॉट शेयर करके कोहली के फैन्स द्वारा की जी रही ज्यादतियों को उजागर किया है।
Kohli fans have gone crazy. https://t.co/a1c5YQW2iJ pic.twitter.com/GLZzPGMgiH
— Maya (@Sharanyashettyy) October 30, 2021
Gappistan Radio ने इससे जुड़ा स्क्रीनशॉट शेयर किया है। दरअसल यूजर ने इंस्टाग्राम पर अपने 7 साल के बेटे की तस्वीर पोस्ट की थी। यूजर द्वारा कोहली के ट्वीट पर असहमति जताने के बाद विराट कोहली के फैंस ने उनके (यूजर) बेटे की तस्वीर पर बेहद ही घटिया और भद्दी गालियाँ दी हैं। उन्होंने माँ-बहन की गाली देते हुए बच्चे को विराट कोहली की नाजायज औलाद तक बता दिया और कुछ गालियाँ इतनी भद्दी हैं कि उसे लिखा नहीं जा सकता।
गप्पिस्तान रेडियो ने यह भी कहा कि भारतीय क्रिकेटर का एक फैन उन्हें उनके बेटे की तस्वीरें भी भेज रहा था, जो कि खतरे की बात है।
ट्विटर यूजर ने कहा कि विराट कोहली के फैंस से मिल रही गालियों के कारण उन्हें इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट डिसेबल करना पड़ा।
इतना ही नहीं, गप्पिस्तान रेडियो ने इसके बाद ट्विटर को भी अलविदा कह दिया। उन्होंने कहा कि वह अपने और अपने बेटे के खिलाफ टारगेटेड हमलों के कारण ट्विटर छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा “मैं सब कुछ बर्दाश्त कर सकता हूँ लेकिन अपने बेटे पर किए गए हमले को बर्दाश्त नहीं कर सकता।”
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी को कथित रूप से ट्रोल किए जाने को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया था। उन्होंने ऐसे लोगों को ‘रीढ़विहीन’ बताते हुए कहा कि उनके लिए किसी का मजाक बनाना मनोरंजन का जरिया हो गया है। उन्होंने कहा कि ये प्रकरण हतोत्साहित करने वाला है।
इसी ट्वीट के बाद गप्पिस्तान ने असहमति जताते हुए कहा था, “कोहली ने शमी को गाली देने की निंदा की, जबकि यह देखा गया कि किसी भी भारतीय ने शमी को गाली नहीं दी। यह पाकिस्तानी हैंडलों की साजिश थी। यह भारतीय टीम ईमानदार होने के लिए बकवास कर सकती है। उम्मीद है कि केन विलियमसन कल इस दर्दनाक टूर्नामेंट का अंत करेंगे।”
बता दें कि T20 विश्व कप में पाकिस्तान के हाथों भारत की 10 विकेट से हार के बाद मोहम्मद शमी को ‘मुस्लिम होने के कारण ट्रोल किए जाने’ का नैरेटिव चलाया गया था। शमी को निशाना बनाने वाले ज्यादातर ट्वीट्स पाकिस्तान के थे। ऐसा सामने आया है कि ये पाकिस्तान की सोशल मीडिया हैंडलों द्वारा रची गई साजिश थी। यह भारत को नीचा दिखाने की उनकी एक चाल थी।
शमी की आलोचना करने वाले ट्वीट्स उतने विजिबल नहीं थे और दूसरों की तरह चुनिंदा पेजों तक ही सीमित थे लेकिन शमी की आलोचना पर हमला करने वाले चुनिंदा ट्वीट्स की ज्यादा विजिबिलिटी थी। यह अभी भी कई लोगों के लिए एक रहस्य है क्योंकि कहीं भी शमी विरोधी ट्वीट या सोशल मीडिया पोस्ट दिखाई नहीं दे रहे थे। मतलब, कुछ ही हैंडल थे, जो शमी के खिलाफ अभद्र टिप्पणियों में लिप्त थे।