ऑस्कर अवार्ड के मंच पर अमेरिकी एक्टर विल स्मिथ और अमेरिकी कॉमेडियन क्रिस रॉक के बीच हुई कहासुनी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। लोग कार्यक्रम की वो वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसमें विल स्मिथ को क्रिस रॉक के मुँह पर मुक्का मारते देखा जा सकता है। बीच कार्यक्रम में विल ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि क्रिस ने उनकी पत्नी जेडा पिंकेट के गंजेपन पर जोक मारा था। घटना लॉस एंजेल्स के डोल्बी थिएटर की है।
इस कार्यक्रम में क्रिस रॉक डॉक्यूमेंट्री फीचर के लिए जब अवार्ड देने आए तो उन्होंने विल की पत्नी के गंजे होने का मजाक उड़या। उन्होंने जेडा के बाल देखकर कहा, “जेडा मैं तुमसे प्यार करता हूँ। G.I Jane 2 फिल्म में तुम्हें देखने के लिए मैं इंतजार नहीं कर सकता।”
VIA JAPANESE TELEVISION: The uncensored exchange between Will Smith and Chris Rock pic.twitter.com/j0Z184ZyXa
— Timothy Burke (@bubbaprog) March 28, 2022
क्रिस का ऐसा मजाक सुन विल स्मिथ गुस्से में आ गए क्योंकि हकीकत में उनकी पत्नी ने किसी फिल्म के लिए बाल नहीं कटवाए थे बल्कि वो alopecia नामक बीमारी के कारण गंजेपन से जूझ रही हैं। इस मजाक को सुनने के बाद कई लोगों ने ताली बजाई लेकिन किंग रिचर्ड फिल्म के स्टार विल स्मिथ को गुस्सा आ गया।
Here's the moment Chris Rock made a "G.I. Jane 2" joke about Jada Pinkett Smith, prompting Will Smith to punch him and yell, "Leave my wife’s name out of your f–king mouth." #Oscars pic.twitter.com/kHTZXI6kuL
— Variety (@Variety) March 28, 2022
उन्होंने स्टेज पर जाकर ऐसा मजाक करने पर क्रिस को घूँसा मारा और चेतावनी दी कि क्रिस दोबारा अपने मुँह से जेडा का नाम भी न लें। ये देख क्रिस ने कहा कि वो नहीं करेंगे ऐसा। दोनों कलाकारों के बीच स्टेज पर हुई कहासुनी के बाद लोगों के होश उड़ गए और दोनों ही कलाकारों के नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे।
लोग जेडा के समर्थन में आकर क्रिस द्वारा बनाए गए मजाक की निंदा करने लगे और बताया गया कि कैसे जेडा बीमारी के चलते 2021 में भी गंजेपन से जूझ रही थीं। वहीं कुछ ट्विटर यूजर ने बताया कि आखिर क्यों क्रिस रॉक ने ऐसा कमेंट किया था।
लोगों ने ये बात गौर करवाई गई कि 1997 में जेआई जेन मूवी आई थी उस समय डेमी मूरी उस फिल्म में गंजी ही दिखाई गई थीं। इसीलिए क्रिस ने जेडा को देख कहा कि वो हो सकता है जे आई 2 फिल्म में दिखाई जाएँ।
बता दें कि इस घटना को ब्रॉडकास्ट करते समय अमेरिका में ये आवाज म्यूट कर दी गई थी लेकिन अन्य देशों में दिखाए गए एपिसोड्स में ये स्पष्ट सुनाई दे रहा था। सामने आई खबरों के अनुसार, इस घटना के बाद जब विल स्मिथ स्टेज पर किंग रिचर्ड फिल्म में रिचर्ड विलियम्स का किरदार निभाने के लिए ऑस्कर लेने गए तो उन्होंने अपनी स्पीच में हरकत के लिए माफी माँगी।
विल स्मिथ और क्रिस रॉक
मालूम हो कि ट्विटर पर ट्रेंड होने वाले विल स्मिथ अमेरिकी कलाकार हैं। 90 के दशक से इंडस्ट्री में सक्रिय रहने वाले स्मिथ की पहचान एक रैपर और फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर भी होती हैं। साल 2019 में आई अलादिन फिल्म में उन्होंने जिन्न का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह हाल में किंग रिचर्ड नाम की फिल्म में नजर आए थे। उन्होंने मैन इन ब्लैक और आफ्टर अर्थ जैसी फिल्मों में भी अच्छी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। वहीं 57 साल के क्रिस रॉक एक जाने-माने स्टैंड अप कॉमेडिन हैं। उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया है। वह कुछ फिल्मों के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं। दोनों ही नाम हॉलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित नाम हैं। शायद इसलिए मंच पर हुए विवाद को लेकर लोग यकीन नहीं कर पा रहे कि ऐसा कुछ हुआ है। कुछ अब भी पूछ रहे हैं कि कहीं ये सब शो का ही तो हिस्सा नहीं था।