योगेश कदम ने कहा, "यह एक गंभीर मामला है, कॉमेडियन कुणाल कामरा की कॉल रिकॉर्डिंग और बैंक स्टेटमेंट की भी जाँच की जाएगी। उसको कहाँ-कहाँ से भुगतान किया गया, इसका पता लगाया जाएगा।"
सबसे अधिक दोगलापन तो कुणाल कामरा का ही विक्टिम कार्ड खेलना होगा। आज बोलने की आजादी पर रोने वाला कुणाल कामरा कंगना रनौत का दफ्तर BMC द्वारा गिराए जाने पर अट्टाहास कर रहा था।
हैबिटेट क्लब ने तोड़फोड़ के बाद एक बयान भी जारी किया है। हैबिटेट क्लब ने कामरा के वीडियो पर माफी माँगी है और बताया है कि वह इसमें किसी भी तरह नहीं जुड़ा हुआ था।