295 का आँकड़ा दिया गया, क्योंकि सिद्धू मूसेवाला का एक गाना इसी नाम है, 1977 वाले माहौल को ये फिर से पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। जनगणना पर झूठ फैलाया जाएगा, हर जाति-वर्ग को भड़काने की पूरी कोशिश होगी।
पूरब-पश्चिम में गाँव को बाँटना, बाहरी ताकत से हाथ मिला कर प्रधान के खिलाफ साजिश, शांति समझौते का दिखावा और 'क्रांति' की बात कर अपने चमचों को फसलना - 'पंचायत' के भूषण उर्फ़ 'बनराकस' को देख कर आपको भारत के किस नेता की याद आती है?