2019 में चंद्रबाबू नायडू विपक्षी एकता के लिए राज्य-राज्य घूमे थे, 2024 का I.N.D.I. गठबंधन नीतीश कुमार की ही देन है। दोनों नेता वर्षों से Kingmaker की भूमिका खोज रहे थे और उन्हें 2024 लोकसभा चुनाव के परिणामों ने ये मौका दे दिया है।
लोकसभा चुनाव 2024 के शुरुआती नतीजे में बीजेपी का प्रदर्शन शानदार नजर आ रहा है। आँध्र प्रदेश में वो अपने सहयोगियों के साथ मिलकर विपक्ष का क्लीनस्वीप कर रही है।