गलवान घाटी से भारतीय और चीनी सेना में समझौता हो गया और दोनों उस क्षेत्र से लगभग 1-2 किलोमीटर दूर जा चुके हैं। उनके बीच बात हो गई है कि वहाँ पर पूर्व स्थिति को यथास्थिति बने रहने दिया जाना चाहिए। मगर राहुल गाँधी को चैन नहीं है। वो इसको लेकर काफी बयान देते रहते हैं और जनता, खासकर कॉन्ग्रेसियों को बरगलाने की खासा कोशिश करते हैं।
वो जताते रहते हैं कि उन्हें देश की ज्यादा चिंता है, जबकि उन्हें रत्ती भर भी चिंता नहीं है। ये अपने समर्थकों को अपना दोष दूसरे पर मढ़ने के लिए भी उकसाते हैं। कॉन्ग्रेस राज में ही चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा किया और अब चिल्ला भी वही रहे हैं। मगर अब लोग समझने लगे हैं। हमें अपनी सेना पर विश्वास रखना चाहिए और कॉन्ग्रेसियों के प्रपंच से बचना चाहिए।
पूरा वीडियो यहाँ क्लिक कर के देखें।