राजस्थान में बाबूलाल वैष्णव नाम के पुजारी को 6 से 8 लोगों ने पेट्रोल डालकर जला दिया। बाद में उनकी इलाज के दौरान जयपुर के अस्पताल में मृत्यु हो जाती है। मरते वक्त उन्होंने उन लोगों का नाम भी लिया, जिन्होंने उनके साथ ये दुष्कृत्य किया था। बाबूलाल वैष्णव अपने परिवार के साथ काफी सालों से उस इलाके में रह रहे थे, जहाँ पर ‘मीणा’ बहुसंख्यक हैं। पुजारी के परिवार का भरण-पोषण गाँव के लोग ही करते थे।
पुजारी लगभग 200 साल पुराने मंदिर का रख-रखाव और पूरी जिम्मेदारी निभाते थे। बाबूलाल के परिवार के मंदिर के सामने वाली को समतल बनाकर बुआई करने लायक बनाया। कुछ लोगों ने इस पर कब्जा करने की कोशिश की, लेकिन पंचायत ने यह जमीन पुजारी को दे दी। इसके बावजूद आरोपितों ने यहाँ पर कब्जा करने की कोशिश की, मना करने पर पुजारी को पेट्रोल डालकर जला दिया। पुलिस पर इस मामले में संवेदनहीनता दिखाने के आरोप लग रहे हैं।
पूरी वीडियो यहाँ क्लिक करके देखें