सुदर्शन टीवी के ‘UPSC जिहाद’ नामक शो पर पिछले दिनों काफी बवाल हुआ। चैनल के मुख्य संपादक सुरेश चव्हाणके ने दावा किया कि इस शो के लिए बाकायदा रिसर्च की गई और तब जाकर वह इस नतीजे पर पहुँचे कि यूपीएससी में खास मजहब को कहीं न कहीं साजिशन ढकेला जा रहा है। उन्होंने अंदेशा जताया कि हो सकता है इसके लिए सरकारी योजनाओं का इस्तेमाल हो रहा हो या फिर कोई ऐसा ‘नेक्सस’ हो, जो साक्षात्कार के समय उनका समर्थन करता हो।
इस पूरे विषय पर अभी तक सुदर्शन चैनल ने 4 शो दिखाए हैं। शो में अपने दावों को साबित करने के लिए चैनल ने उड़ान योजना का हवाला दिया है, जिसमें समुदाय विशेष को छात्रवृत्ति के रूप में 25000 से 1 लाख रुपए तक की मदद दी जाती है। अब सवाल तो उठना लाजिमी है कि जैसे वर्ग विशेष को आगे बढ़ने के लिए मदद मिल रही है, क्या वैसी ही मदद अन्य समुदायों को मिल रही है? और अगर हाँ, तो इसका प्रतिशत क्या है?
पूरी वीडियो का लिंक यहाँ क्लिक करके देखें