तेलंगाना में एक चुनावी रैली में संबोधन के दौरान कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपना आपा खो बैठे। इस दौरान भीड़ में शामिल कुछ लोगों द्वारा शोर मचाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें सुनो या फिर भाग जाओ। उन्होंने मंच से खुद को AICC का नेता बताया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में खड़गे कह रहे हैं, “(चीखते हुए) ऐ चुप बैठो। अगर सुनना है तो सुनो नहीं तो गेट आउट (हाथ की चले जाने का इशारा करते हुए)। डॉन्ट टॉल्क दैट वे (इस तरह बात मत करो)। आपको मालूम नहीं होता?”
खड़गे ने आगे कहा, “ये जो यह मीटिंग चल रही है, एक ऑल इंडिया कॉन्ग्रेस कमिटी का नेता बोल रहा है। और तुम्हारे में मुँह में तुमको जो होना है कहते हैं (और तुमको जो मुँह में आता है, कहे जा रहे हो)। अगर सुनना है तो सुनो नहीं तो अपने जगह को जाओ।”
Kharge gets angry as party workers are not taking him seriously.😂😂🤦 pic.twitter.com/vUvnEkDuph
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) November 26, 2023
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और लोग कॉन्ग्रेस और मल्लिकार्जुन खड़गे पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। हालाँकि, यह वीडियो कहाँ का है इसको लेकर स्पष्टता नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह तेलंगाना विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए आयोजित की गई एक रैली का है।
भाजपा नेता सुनील देवधर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “दिल्ली में मीडिया नहीं सुनती, पार्टी में गाँधी परिवार नहीं सुनता, रैली में कार्यकर्ता नहीं सुनते! बेचारे खड़गे जी…।”
इतना ही नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे भाजपा नेता डॉक्टर अजय आलोक ने भी 16 नवंबर 2023 को अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया था। इस वीडियो में खड़गे के बयान को जोड़ा गया है।
बुढ़ापे में यही बचा था आपको , उधर चचा बिहार में गर्दा उड़ा रहे हैं pic.twitter.com/BlhM3X7ha6
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) November 16, 2023
बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर 2023 को मतदान होना है, जबकि 3 दिसंबर को मतगणना होगा। यहाँ सत्ताधारी BRS के साथ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का गठबंधन है। वहीं, भाजपा राज्य में एक बड़ी शक्ति के रूप में उभर रही है।