Saturday, November 16, 2024
Homeराजनीति'कॉन्ग्रेस के घोषणा-पत्र पर मुस्लिम लीग की छाप, बचे-खुचे पर वामपंथी हावी': अजमेर में...

‘कॉन्ग्रेस के घोषणा-पत्र पर मुस्लिम लीग की छाप, बचे-खुचे पर वामपंथी हावी’: अजमेर में गरजे PM मोदी, सहारनपुर में बोले – पुराणों में लिखा है माँ शक्ति से लड़ने वालों का क्या हुआ

बकौल पीएम मोदी, कॉन्ग्रेस एक तो परिवारवादी पार्टी है और दूसरा उतनी ही भ्रष्टाचारी पार्टी। कॉन्ग्रेस के घोषणा-पत्र को झूठ का पुलिंदा बताते हुए पीएम मोदी ने...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए धुआँधार प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में वो शनिवार (6 अप्रैल, 2024) को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और राजस्थान के अजमेर में पहुँचे। यूपी-राजस्थान में 105 सीटें हैं, जो भाजपा के ‘400 पार’ वाले नारे के लिए खासी महत्वपूर्ण हैं। राजस्थान में हाल ही में भाजपा की सरकार भी बनी है, यूपी में 2017 से ही पार्टी सत्ता में है। ऐसे में संगठन में जोश फूँकने के लिए पीएम मोदी लगातार दौरा कर रहे हैं।

राजस्थान के अजमेर में क्या बोले PM मोदी

6 अप्रैल, यानी भाजपा के स्थापना दिवस का जिक्र करते हुए राजस्थान के अजमेर में पीएम मोदी ने इसे एक संयोग बताया कि इसी दिन उन्हें पुष्कर क्षेत्र में आने का मौका मिला। ब्रह्माजी को निर्माता बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा भी नए भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में कभी-कभी ऐसे मौके आते हैं, जब देश के नागरिकों का एक फैसला अगले सैकड़ों वर्षों का भविष्य तय करता है और 2024 का ये चुनाव ऐसा ही एक अवसर है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज याद ​कीजिए, कितने दशकों तक हमारे देश में जोड़-तोड़ वाली सरकारें चलीं। उन्होंने बताया कि कैसे गठबंधन की मजबूरियाँ और हर किसी के अपने स्वार्थ – इन सब में देश का हित पीछे छूट गया था। पीएम मोदी ने याद दिलाया कि कैसे कॉन्ग्रेस के समय में गाँव, गरीब, किसान, मजदूर, युवा, महिला – इन सभी का जीना मुश्किल हो गया था। उन्होंने याद किया कि कैसे हर दिन अखबारों में या तो घोटालों की खबरें छपती थीं या आतंकी हमलों की खबरें आती थीं, लेकिन 2014 से देश में एक बड़े बदलाव की शुरुआत हुई।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कॉन्ग्रेस जहाँ रहती है, वहाँ विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस ने ना कभी गरीब की परवाह की और ना ही कभी वंचितों-शोषितों-युवाओं के बारे में सोचा। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस के लिए यही कहा जा सकता है – एक तो करेला, दूसरा नीम चढ़ा। बकौल पीएम मोदी, कॉन्ग्रेस एक तो परिवारवादी पार्टी है और दूसरा उतनी ही भ्रष्टाचारी पार्टी। कॉन्ग्रेस के घोषणा-पत्र को झूठ का पुलिंदा बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर पन्ने पर भारत के टुकड़े करने की बू आ रही है। उन्होंने कहा कि के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है, जो सोच आज़ादी के समय मुस्लिम लीग में थी।

पीएम मोदी ने कहा, “मुस्लिम लीग के उस समय के विचारों को कॉन्ग्रेस आज भारत पर आज थोपना चाहती है। मुस्लिम लीग की छाप वाले इस घोषणा पत्र में जो बचा-खुचा हिस्सा था, उस पर वामपंथी हावी हो गए हैंं। आज कॉन्ग्रेस के पास न सिद्धांत बचे हैं और न ही नीतियाँ बची हैं। ऐसा लग रहा है, कॉन्ग्रेस सब कुछ ठेके पर दे चुकी है, पूरी कॉन्ग्रेस पार्टी को आउट सोर्स कर चुकी है। हमने संसद में तीन दशक से लटका हुआ ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ से हमारी माताओं-बहनों के लिए लोकसभा और विधानसभाओं में 33% आरक्षण पक्का कर दिया है।”

राजस्थान के अजमेर में पीएम मोदी ने कहा कि जनता के पैसों को लूटना ये लोग अपना खानदानी हक समझते थे। उन्होंने कहा कि मोदी ने बीते 10 वर्षों में लूट की बीमारी का परमानेंट इलाज कर दिया है, मोदी ने इनकी लूट की दुकान का शटर गिरा दिया है। बकौल प्रधानमंत्री, इसीलिए ये बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी, चुनाव जीतने के लिए रैली नहीं कर रही है, भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए रैली कर रही है। साथ ही ऐलान किया कि ये कितना भी बोलते रहे, भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी की लड़ाई जारी रहेगी।

UP के सहारनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, बल्कि ये चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए है। सहारनपुर को माँ शक्ति का स्थान बताते हुए उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के हर कोने में शक्ति की उपासना हमारी स्वाभाविक, आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि हम वो देश हैं जो कभी भी शक्ति उपासना को नकारते नहीं हैं, लेकिन ये देश का दुर्भाग्य है कि I.N.D.I. अलायंस के लोग चुनौती दे रहे हैं कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है।

पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि जिन-जिन लोगों ने शक्ति को नष्ट करने का प्रयास किया है, उन सबका क्या हाल हुआ है, ये इतिहास और पुराणों में अंकित है। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष पहले जब वो सहारनपुर आए थे तब देश घोर निराशा, घोर संकट के दौर से गुजर रहा था, और उन्होंने ‘देश झुकने नहीं दूँगा, देश रुकने नहीं दूँगा’ की गारंटी दी थी। पीएम मोदी ने कहा कि आज हिंदुस्तान के हर कोने से एक ही आवाज आ रही है, महिलाएँ भी बोल रही हैं, बुजुर्ग भी बोल रहे हैं, गाँव भी बोल रहा है, शहर भी बोल रहे हैं – फिर एक बार मोदी सरकार।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कॉन्ग्रेस की सरकारें जो कई दशकों में नहीं कर पाई, वो भाजपा ने 10 साल में करके दिखाया है और इसलिए ही पूरा देश कह रहा है – 4 जून, 400 पार! उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस जितने साल सत्ता में रही, उसने कमीशन खाने को प्राथमिकता दी। बकल पीएम मोदी, I.N.D.I. अलायंस कमीशन के लिए है, जबकि NDA, मोदी सरकार मिशन के लिए है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर, चुनावी घोषणा नहीं, बल्कि हमारा मिशन रहा है, इस वर्ष रामनवमी में हमारे प्रभु राम टेंट में नहीं, बल्कि भव्य मंदिर में दर्शन देंगे।

पीएम मोदी सहारनपुर में बोले, “भारत को एक मजबूत देश बनाना भाजपा की प्रतिबद्धता है। यानी जैसी भाजपा की नीयत है, जैसी निष्ठा है, नीतियां भी वैसी ही बनती हैं। इसीलिए आज हर हिंदुस्तानी अनुभव से कह रहा है – नीयत सही, तो नतीजे सही। भाजपा देश के हर नागरिक की परेशानी कम कर रही है। हर किसी के लिए नए अवसर बना रही है। सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी और यहाँ के लोगों के कौशल की ख्याति तो दूर-दूर तक है। इसलिए योगी जी हों या मोदी, हमें आपका ध्यान है। इसलिए हम दोनों एक बात बार-बार बोलते हैं – Vocal for Local.”

पीएम मोदी ने कहा कि ये क्षेत्र अपनी कृषि उत्पादकों के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने बताया कि पिछले 10 साल से उनकी सरकार लगातार अपने किसान भाइयों के लिए काम कर रही है, किसान की छोटी-छोटी जरूरत को लेकर सरकार संवेदनशील है। उन्होंने ध्यान दिलाया कि कैसे आज देश में छोटे किसानों की पीएम किसान निधि के जरिए मदद की जा रही है, अकेले सहारनपुर में ही 3 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 860 करोड़ रुपए सीधे भेजे जा चुके हैं।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि सपा की स्थिति तो ये है कि यहाँ उन्हें हर घन्टे अपने उम्मीदवार बदलने पड़ रहे हैं। वहीं कॉन्ग्रेस की स्थिति को और भी विचित्र बताते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी को तो उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे। बकौल पीएम मोदी, कॉन्ग्रेस जिन सीटों को अपना गढ़ मानती थी, वहाँ भी उसे उम्मीदवार उतारने की हिम्मत ही नहीं हो रही है। उनका इशारा रायबरेली-अमेठी की तरफ था। प्रधानमंत्री ने कहा कि त्तर प्रदेश में 2 लड़कों की जो फिल्म पिछली बार फ्लॉप हो चुकी है, उन 2 लड़कों की फिल्म को इन लोगों ने फिर से रिलीज किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि काठ की इस हांडी को ये I.N.D.I. गठबंधन वाले कितनी बार चढ़ाएँगे। कॉन्ग्रेस के घोषणा पत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है और इसका जो कुछ हिस्सा बचा रह गया, उसमें वामपंथी पूरी तरह हावी हो चुके हैं। अब हम भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के मिशन में जुटे हैं। वहीं दूसरी तरफ हमारे विरोधी सत्ता पाने के लिए तड़प रहे हैं। मैं देश का पहला ऐसा चुनाव देख रहा हूँ, जहाँ विपक्ष जीत का दावा नहीं कर रहा है, बल्कि विपक्ष केवल इसीलिए चुनाव लड़ रहा है, ताकि भाजपा की सीटें 370 से कम की जा सकें और NDA की सीटें 400 से कम की जा सकें।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -