Wednesday, September 25, 2024
Homeराजनीतिकॉन्ग्रेस की सरकार बनी तो अन्याय करने वालों को मेवात छोड़ना होगा: मामन खान,...

कॉन्ग्रेस की सरकार बनी तो अन्याय करने वालों को मेवात छोड़ना होगा: मामन खान, नूहँ दंगों में गया था जेल; फिर से पार्टी ने दिया है टिकट

VHP ने स्थानीय कॉन्ग्रेस विधायक मम्मन खान और आफताब पर हिंसा के उकसाने का आरोप लगाया और इनके द्वारा किए गए कई ट्वीट को साझा किया था। विश्व हिंदू परिषद के महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा था कि मामन खान ने चार महीने पहले विधानसभा में कहा था कि किसी की हिम्मत है तो मेवात में घुसकर दिखा दे।

हरियाणा के कॉन्ग्रेस के विधायक मामन खान ने विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान एक बार फिर भड़काऊ भाषण दिया है। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस की सरकार बनते ही अन्याय करने वालों को को मेवात छोड़ना पड़ेगा। फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से विधायक का नाम नूहँ दंगों के दौरान आया था और उन पर हिंदुओं पर हमले के लिए मुस्लिमों को भड़काने का आरोप लगा था।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है और कॉन्ग्रेस ने फिर से उन्हें फिरोजपुर झिरका सीट से टिकट दी है। चुनाव प्रचार के लिए वे बीवाँ गाँव में गए थे। यहीं पर लोगों को संबोधित करते हुए मामन खान ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जिन लोगों ने मेवात के बच्चों के साथ अन्याय किया है, कॉन्ग्रेस की सरकार बनते ही उन्हें मेवात छोड़ना पड़ेगा।

नूहँ दंगों को लेकर मामन खान ने कहा, “मुझे पता है कि जब यह कांड हुआ था तो तब काफी घरों में चूल्हे भी नहीं सुलगे थे। सरकार ने मुझे बेवजह जेल में डाल दिया था, लेकिन हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। मेरा परिवार और आपका परिवार कोई अलग नहीं है। हम सबका परिवार एक है। हमें इस बात का दुख नहीं होना चाहिए कि मेरे घर में चूल्हा नहीं सुलगा, आपके घर में चूल्हा नहीं सुलगा।”

कॉन्ग्रेस विधायक ने आगे कहा, “मेरे बच्चे ने रोटी नहीं खाई, आपके बच्चे ने रोटी नहीं खाई। दर्द सबको है। पता सबको है। वक्त आएगा और सरकार बनेगी। इंशाअल्लाह। जिन जालिमों ने हमारे बच्चों के साथ अन्याय किया है, मुझे एक-एक की जानकारी है। एक-एक को जानता हूँ। जिन्होंने लिस्ट दी है, किसी भी सूरत में बख्शूंगा नहीं। उन्हें मेवात छोड़ना पड़ेगा और बाहर जाना पड़ेगा।”

मामन खान का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बयान ने कॉन्ग्रेस की पोल-पट्टी खोल दी। है। इसके बाद मामन खान ने एक स्पष्टीकरण जारी किया और कहा कि कुछ लोगों ने उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया है। हालाँकि, लोगों पर उनकी इस लीपापोती पर विश्वास नहीं हो रहा है।

मामन खान के इस बयान पर हरियाणा भाजपा ने सोशल मीडिया X पर लिखा, “अगर कॉन्ग्रेस सत्ता में आई तो दंगे करवाएगी। गलती से भी अगर कॉन्ग्रेस की सरकार बन गई तो हिंदुओं को पलायन करना पड़ेगा।” वहीं, राज्य के वन मंत्री एवं भाजपा नेता संजय सिंह ने कहा कि मामन खान में अगर हिम्मत है किसी भी व्यक्ति को हाथ लगाकर दिखाएँ। उन्होंने चुनाव आयोग से मामन खाँ को अयोग्य घोषित करने की माँग की।

बताते चलें कि 31 जुलाई 2023 को हिंदुओं की जलाभिषेक यात्रा पर कट्टरपंथी मुस्लिमों द्वारा हमला किया गया, जिसमें कई मौत हो गई और पुलिस सहित दर्जनों लोग घायल हो गए थे। कट्टरपंथियों ने पानीपत बजरंग दल के प्रखंड संयोजक अभिषेक चौहान उर्फ अभिषेक राजपूत की हत्या कर दी। अभिषेक को पहले गोली मारी गई, फिर उनका गला काट दिया गया था। उन्होंने एक महिलाओं को बचाने के लिए अपनी जान गँवा दी थी।

VHP ने स्थानीय कॉन्ग्रेस विधायक मामन खान और आफताब पर हिंसा के उकसाने का आरोप लगाया और इनके द्वारा किए गए कई ट्वीट को साझा किया। विश्व हिंदू परिषद के महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि मामन खान ने चार महीने पहले विधानसभा में कहा था कि किसी की हिम्मत है तो मेवात में घुसकर दिखा दे। उन्होंने कहा कि मामन खान की तरह ही कॉन्ग्रेस नेता आफताब ने कहा था कि अगर गाँव में पुलिस वाले आएँ तो उनके हाथ-पैर तोड़ दो। उनकी चिंदी-चिंदी कर दो। उन्होंने कहा कि आफताब मेवात में ही रहते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘मुस्लिम आक्रांताओं ने लूटे मंदिर, अब वही काम कर रही हिंदू विरोधी सरकारें’: मुक्ति के लिए आंदोलन करेगी VHP, कहा- साधु-संतों के करो हवाले

विहिप ने कहा कि राज्य सरकारें मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करें, नहीं तो इसको लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

जियारत के बहाने आते हैं, माँगने लगते हैं भीख: जानिए ‘उमराह वीजा’ के नाम पर चल रहा कैसा फ्रॉड, क्यों पाकिस्तानी भिखारी बने सऊदी...

सऊदी अरब ने अपने यहाँ बढ़ती भिखारियों की संख्या को लेकर पाकिस्तान को चेताया है। उसने चेतावनी दी है कि वह उमराह वीजा पर भिखारी ना भेजे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -