Sunday, September 8, 2024
Homeदेश-समाजअसम ही नहीं केरल भी पहुँच जाते हैं बांग्लादेशी और करते हैं मर्डर, 2...

असम ही नहीं केरल भी पहुँच जाते हैं बांग्लादेशी और करते हैं मर्डर, 2 हत्यारों को खोज रही पुलिस

पड़ोसियों ने देखा कि लिलिकुट्टी किचन के फर्श पर मृत पड़ी हुई हैं। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घर के भीतर उनके पति की भी लाश मिली। हत्यारे पश्चिम बंगाल होते हुए यहॉं आए थे और अवैध तरीके से रह रहे थे।

केरल के अलापुजहा में एक बुजुर्ग दम्पति की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। पुलिस इस मामले में दो आरोपितों को ढूँढ रही है, जो बांग्लादेश के नागरिक हैं। इन दोनों बंग्लादेशियों के लिए लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है। 75 वर्षीय एपी चेरियन और उनकी 68 वर्षीय पत्नी लिलिकुट्टी चेरियन को उनके रिश्तेदारों ने मंगलवार (नवंबर 12, 2019) को मृत पाया। ये दोनों घर में अकेले रहते थे। घटना चेंगन्नूर क्षेत्र की है। आसपास के लोगों ने देखा कि उनके घर के बाहर शाम से ही एक दूध की बोतल रखी हुई थी, जिसे उन्होंने अंदर नहीं लिया था। इसके बाद लोगों को शक हुआ और उन्होंने दरवाजा खोला।

मृत बुजुर्ग दम्पति के दो बेटे हैं, जो अरब में नौकरी करते हैं। बुजुर्ग दम्पति ने दो लोगों को अपने घर में साफ़-सफाई के लिए रखा हुआ था। वो उनसे नारियल तोड़वाने का काम भी करवाते थे। दोनों ही मजदूर शुक्रवार और शनिवार को बुजुर्ग दम्पति के घर पर ही थे। उन दोनों को एक लोकल कांट्रेक्टर के जरिए हायर किया गया था। जब लोगों ने देखा कि रात को चेरियन के घर की लाइट्स भी ऑन नहीं हुई, तो उन्हें शक हुआ। लेकिन फिर उन्होंने सुबह तक इंतजार करने की सोची।

मंगलवार की सुबह जब कुछ लोग वहाँ पहुँचे तो उन्होंने पाया कि उनके घर के आगे के दरवाजे को लॉक किया गया था, लेकिन पीछे का दरवाजा खुला था। जब वे पिछले दरवाजे से घर में पहुँचे तो उन्होंने देखा कि लिलिकुट्टी किचन के फर्श पर मृत पड़ी हुई हैं। इसके बाद पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि उनके चेहरे को कुदाल से काट डाला गया था। कुदाल का एक भाग लाश के पास ही पड़ा मिला। चेरियन भी घर के अंदर मृत मिले।

एपी चेरियन को लोहे के रॉड से मार डाला गया था। घर का आलमीरा खुला हुआ था। पुलिस बुजुर्ग दम्पति के दोनों बेटों के आने का इन्तजार कर रही है। इसके बाद यह पता लगाया जाएगा कि घर से बहुमूल्य चीजों की चोरी की गई है या नहीं। पुलिस ने मामले की जाँच के लिए एक एसआईटी बनाई है। दोनों ही आरोपित बांग्लादेशी हैं, जो पश्चिम बंगाल होकर आए थे और यहाँ अवैध रूप से रह रहे थे। उन दोनों को हायर करने वाले स्थानीय कांट्रेक्टर के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से कहा है कि विदेशी नौकरों को घर में न रखें।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -