मध्य प्रदेश की राजनीति में सोमवार शाम से शुरू हुआ सियासी उथल-पुथल का ताज़ा दौर अब अपने मुकाम पर पहुँच चुका है। राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ से नाराज़ चल रहे कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
जब सारा देश होली के उन्माद में डूबा था उसी समय उन्होंने सोनिया गाँधी को अपना इस्तीफा भेजा जिसे पार्टी ने स्वीकार कर लिया है। हालाँकि, पार्टी ने यह कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया है।
सिंधिया के इस्तीफ़े के बाद कॉन्ग्रेस के बड़े नेताओं के साथ ही पार्टी समर्थकों ने भी अपनी-अपनी तरह से अपना गुस्सा व्यक्त किया। पार्टी समर्थकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार और धोखेबाज जैसे विशेषणों से पुकारना शुरू कर दिया है।
यही नहीं, कुछ समर्थकों ने सिंधिया के विकिपीडिया पेज को अपने गुस्से का निशाना बनाया और वहाँ पर अपशब्दों के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़ी तमाम जानकारियों को ‘अपडेट’ कर दिया। एक ट्विटर यूजर ने यह भी लिखा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया से नाराज किसी पार्टी समर्थक ने विकिपीडिया पेज अपडेट कर उनको ‘गधा’ भी लिखा।
See how ‘wikipedia’s moderators have completely lost their mental balance. Delhi Riots page is still full of misinformation. Please also report this to #jimmywales pic.twitter.com/PALjqC9s9e
— Shivashakti (@Shivash69215841) March 10, 2020
संलग्न ट्वीट में देखा जा सकता है कि सिंधिया के लिए ‘भारतीय कॉमेडियन’ और ‘सत्ता का भूखा सिंधिया’ जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया। विकिपीडिया पेज पर ढूँढने पर पता चलता है कि कुछ और भी जानकारियों से छेड़छाड़ की गई है।
कुछ ऐसे भी वाक्य थे, जिनमें उन्हें कॉन्ग्रेस का सबसे समझदार नेता बताया गया था। इसमें लिखा गया कि यह पार्टी कि भी गलती है कि वो ऐसे पार्टी के प्रति वफादार नेता को इस्तेमाल नहीं कर पाए। एडिट करने के बाद लिखा गया है कि उन्होंने भाजपा ज्वाइन करने का फैसला इसीलिए लिया क्योंकि कॉन्ग्रेस उनके टेलेंट का सम्मान नहीं कर पाई।
एडिट की गई एक अन्य जानकारी में सिंधिया को ‘धोखेबाज’ भी लिखा गया। हालाँकि, इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के विकिपीडिया पेज पर उपलब्ध जानकारी को दोबारा सही कर लिया गया है लेकिन यह दर्शाता है कि कॉन्ग्रेस किस स्तर तक गिर सकती है।