Tuesday, May 7, 2024
Homeदेश-समाजदिल्ली: अधेड़ उम्र के शख्‍स ने मणिपुर की महिला पर थूका पान फिर कहा-...

दिल्ली: अधेड़ उम्र के शख्‍स ने मणिपुर की महिला पर थूका पान फिर कहा- Corona, पुलिस ने केस दर्ज शुरू की छानबीन

जानकारी के मुताबिक अधेड़ उम्र का आरोपित महिला पर थूक कर सफेद रंग की स्‍कूटी से मौके से भाग गया। बताया जा रहा है कि शख्स ने महिला के ऊपर इसलिए थूका, क्योंकि वह चाइनीज की तरह दिख रही थी।

कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने की जद्दोजहद के बीच देश की राजधानी दिल्‍ली में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, उत्तरी दिल्‍ली में एक शख्‍स ने मणिपुर की एक महिला पर पान थूका और फिर कोरोना (Corona) कहकर वहाँ से भाग गया। इसके बाद मणिपुर की महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

विजयनगर थाने की पुलिस ने आरोपित शख्‍स के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक अधेड़ उम्र का आरोपित महिला पर थूक कर सफेद रंग की स्‍कूटी से मौके से भाग गया। बताया जा रहा है कि शख्स ने महिला के ऊपर इसलिए थूका, क्योंकि वह चाइनीज की तरह दिख रही थी। 

बता दें कि इन दिनों कोरोनावायरस के संक्रमण के खौफ चलते दिल्‍ली को लॉकडाउन कर दिया गया है। इस दौरान आवश्‍यक सेवाओं को छोड़कर सभी बंद रहेंगे। इसका उद्देश्‍य संक्रमण को तीसरे स्‍टेज में जाने से रोकना है। कोरोनावायरस के कारण जहाँ पूरा देश सहमा हुआ है, वहाँ इस तरह की हरकतें काफी शर्मनाक है। यह एक-साथ होने का समय है, बेवकूफों की तरह व्यवहार करने का नहीं।

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच अब देश भर में राज्य सरकारें लॉकडाउन कर रही हैं। इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी खतरे को बढ़ता देख 23 से 31 मार्च तक के लिए राजधानी को लॉकडाउन करने का आदेश दिया है। अब इस अवधि में अनिवार्य और आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान, निजी कार्यालय बंद रखे जाएँगे।

इसके साथ ही दिल्ली की सीमा भी सील कर दी गई हैं, जिसके चलते कोई भी ट्रक, बस या अन्य वाहन राजधानी में प्रवेश नहीं कर सकेगा। केवल अनिवार्य और आपातकालीन वस्तुओं को लाने वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा। रेलवे और मेट्रो की सेवाएँ भी इस दौरान पूरी तरह से बंद रहेंगी। इसके साथ ही कंस्ट्रक्‍शन के सभी कामों पर रोक लगा दी गई है। सभी धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे।

गौरतलब है कि कोरोनावायरस से भारत में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर कुल 415 पहुँच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार को गुजरात, बिहार और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मौत के एक-एक मामले सामने आए हैं। इससे पहले कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब में एक-एक मौत हुई थी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘तानाशाह मोदी’ की 3 ‘तानाशाही’: कोलकाता पुलिस को डिलीट करना पड़ा ट्वीट, मुस्लिमों को कॉन्ग्रेस के खिलाफ ‘भड़काया’

पीएम मोदी को तानाशाह कहा जाता है लेकिन हकीकत ये है कि उन्हें गाली देने वाले आजाद हैं। वहीं दूसरी ओर विपक्ष के नेताओं पर फनी कंटेंट बनाने और शेयर करने पर भी कार्रवाई होती है।

‘बिना एक शब्द बोले गालियाँ सहता हूँ, फिर भी कहते हैं तानाशाह’: ‘टाइम्स नाउ’ से इंटरव्यू में माँ को याद कर भावुक हुए PM...

"कॉन्ग्रेस वाले सभी सरकारी निर्णयों में वो झूठ फैलाते हैं क्योंकि उनको लगता है कि ये तो होता ही चला जा रहा है और वो रोक नहीं सकते हैं तो कन्फ्यूजन पैदा करते हैं, ताकि लोगों को भड़का सकें।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -