Saturday, April 27, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षासाथ पढ़े, बलिदान भी साथ-साथ: कर्नल आशुतोष, मेजर अनुज सूद की दोस्ती के हर...

साथ पढ़े, बलिदान भी साथ-साथ: कर्नल आशुतोष, मेजर अनुज सूद की दोस्ती के हर तरफ चर्चे

3 मई को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में स्थित हंदवाड़ा में आतंकियों से एनकाउंटर के दौरान सैनिकों ने बाहर से हमला करने के बजाय अंदर जाकर कार्यवाई करना मुनासिब समझा था, ताकि नागरिकों की जान की क्षति न हो। इसमें हमारे 5 सैनिक बलिदान हो गए।

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में स्थित हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ एनकाउंटर के दौरान 5 भारतीय जवान वीरगति को प्राप्त हो गए। आज पूरा देश शहीदों को नम आखों से नमन कर रहा है, लेकिन इनमें शामिल कर्नल आशुतोष और मेजर अनुज सूद की दोस्ती के चर्चे हर भारतीय की जुबान पर हैं, क्योंकि दोनों साथ पढ़े और साथ-साथ ही वीरगति को प्राप्त हो गए। इतना ही नहीं दोनों की जुगलबंदी इतनी गहरी थी कि घाटी में आतंकवादियों की रूह काँपती थी।

हम बात कर रहे हैं बीते दिन (3 मई, 2020) कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए कर्नल आशुतोष और मेरज अनुज सूद के बीच गहरी दोस्ती की। जानकारी के मुताबिक 2011 में बटालियन की जम्मू-कश्मीर के लिए ट्रिप जानी थी। कर्नल आशुतोष जो उन दिनों मेजर थे और वे इसके इंचार्ज थे। उस समय से ही दोनों के बीच बेहतर जुगलबंदी थी। सौभाग्य से मेजर अनुज भी उसी बटालियन में कमीशंड हुए।

कर्नल आशुतोष शर्मा हमेशा अपनी यूनिट के जवानों का हौसला बढ़ाते रहते थे। उन्होंने पिछले महीने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा था कि यह यूनिट मेरा घर है और मेरे सभी साथी जवान घर के सदस्य हैं। दरअसल कर्नल ने ये बातें 3 अप्रैल को टीम अरपनी टीम से उस समय कहीं थीं कि जब हंदवाड़ा और सोपोर में अलग-अलग ऑपरेशन में चार आतंकी और उनके पाँच मददगार गिरफ्तार किए गए थे। इनके कब्जे से सेना ने भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ था।

45 साल के कर्नल आशुतोष शर्मा की बहादुरी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि एनकाउंटर स्पॉट पर वह आगे से आगे जाने को तैयार रहते थे। इसके लिए वह गाँव-गाँव दौरा करते थे, इस बीच अपने सैनिकों की सलामती को वह हमेशा प्राथमिकता देते थे।

वहीं 21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग अधिकारी कर्नल आशुतोष शर्मा (45) को दो बार वीरता के लिए सेना मेडल से सम्मानित किया जा चुका है। एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया, कुछ सैनिकों के मुताबिक, वह लगभग 30 आतंकियों को धूल चटा चुके थे। शनिवार को भी मुठभेड़ के दौरान कर्नल आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में टीम ने आतंकियों द्वारा घर में बंधक बनाए गए लोगों को अपनी जान की परवाह किए बगैर सकुशल बाहर निकाला था।

बात करें मेजर अनुज सूद की तो उनकी चार महीने पहले ही हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली आकृति के साथ शादी हुई थी। मेजर सूद की पत्नी पुणे में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं। मेजर अनुज के पिता ब्रिगेडियर सीके सूद अमरावती एन्क्लेव में रहते हैं। पिता रिटायर्ड ब्रिगेडियर चंद्रकांत सूद के मुताबिक उनके बेटे ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है।

“यह उसकी ड्यूटी और जो उसे प्रशिक्षण दिया गया था उसका हिस्सा था। मैं केवल उसकी पत्नी को लेकर दुखी हूं क्योंकि तीन-चार महीने पहले ही शादी हुई है,” उन्होंने कहा, “अनुज लोगों के जीवन की रक्षा के लिए ही बना था।”

आपको बता दें कि कल 3 मई को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में स्थित हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ एनकाउंटर के दौरान एक मेजर और एक कर्नल समेत 5 भारतीय जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। इन सभी वीर सपूतों ने एक इमारत में छिपे आतंकियों से लोहा लेने के लिए बाहर से हमला करने के बजाय अंदर जाकर कार्यवाई करना मुनासिब समझा था, ताकि नागरिकों की जान की क्षति न हो।

जवानों की शहादत को नमन करते हुए पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा था कि हंदवाड़ा में शहीद हुए हमारे साहसी सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि। उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने राष्ट्र के लिए अत्यंत समर्पण के साथ काम किया और हमारे नागरिकों की रक्षा के लिए अथक परिश्रम किया। उनके परिवारों और दोस्तों के प्रति संवेदना।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘देश शरिया से नहीं चलेगा, सरकार बनते ही पूरे देश में लागू होगा समान नागरिक संहिता’: गृहमंत्री अमित शाह बोले- धारा 370 को कॉन्ग्रेस...

अमित शाह ने कहा कि देश तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनते ही पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू होगी, ये 'मोदी की गारंटी' है।

‘केजरीवाल के लिए राष्ट्रहित से ऊपर व्यक्तिगत हित’: भड़का हाई कोर्ट, जेल से सरकार चलाने के कारण दिल्ली के 2 लाख+ स्टूडेंट को न...

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा ना देकर राष्ट्रहित से ऊपर अपना व्यक्तिगत हित रख रहे हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe