Saturday, November 16, 2024
Homeराजनीतितिरंगे का अपमान: तजिंदर बग्गा ने दर्ज कराई शिकायत तो यूथ कॉन्ग्रेस ने डिलीट...

तिरंगे का अपमान: तजिंदर बग्गा ने दर्ज कराई शिकायत तो यूथ कॉन्ग्रेस ने डिलीट किया ट्वीट, नहीं माँगी माफी

यूथ कॉन्ग्रेस ने तिरंगे झंडे में कोरोना वायरस का प्रतीकात्मक चित्र बना कर लिखा था- "और ऐसे एक के बाद एक कोरोना से लड़ाई हारता गया भारत"। इसे एक वीडियो के रूप में शेयर किया गया था, जिसमें तिरंगे झंडे पर इधर-उधर कोरोना वायरस को दिखाया गया था।

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इंडियन यूथ कॉन्ग्रेस द्वारा भारत के तिरंगे झंडे का अपमान करने के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराई थी। दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को पत्र लिख कर शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद यूथ कॉन्ग्रेस ने अपने उस ट्वीट को डिलीट कर लिया। अब तजिंदर बग्गा ने कॉन्ग्रेस से इस हरकत के लिए माफ़ी माँगने की माँग की है। उन्होंने उसे ‘भगोड़ी यूथ कॉन्ग्रेस’ करार दिया।

यूथ कॉन्ग्रेस ने तिरंगे झंडे में कोरोना वायरस का प्रतीकात्मक चित्र बना कर लिखा था- “और ऐसे एक के बाद एक कोरोना से लड़ाई हारता गया भारत“। इसे एक वीडियो के रूप में शेयर किया गया था, जिसमें तिरंगे झंडे पर इधर-उधर कोरोना वायरस को दिखाया गया था। बग्गा ने अपनी शिकायत में लिखा था कि इसमें तिरंगे झंडे को अपमानजनक तरीके से दिखाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया था कि जानबूझ कर देश की छवि ख़राब करने के लिए ऐसा किया गया है।

तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा था कि राष्ट्रीय ध्वज का इस तरह से अपमान करना दंडनीय अपराध है। उन्होंने आईपीसी की सम्बद्ध धाराओं में यूथ कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की माँग की थी। इसके बाद यूथ कॉन्ग्रेस ने किसी तरह अपना बचाव करने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो शेयर की, जो योग दिवस का था। इसमें वो योग करने के दौरान अंगोछे से चेहरा साफ़ करते दिख रहे थे।

यूथ कॉन्ग्रेस ने दावा किया कि पीएम मोदी तिरंगे झंडे का अपमान कर रहे हैं। हालाँकि, जब तजिंदर बग्गा ने उन्हें याद दिलाया कि तिरंगा झंडा का अपमान तभी कहा जाएगा, जब उस पर अशोक चक्र बना हो, तब यूथ कॉन्ग्रेस की फिर से बेइज्जती हो गई। भद्द पिटने के बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट तो कर लिया लेकिन माफ़ी नहीं माँगी। इसके बाद ट्विटर पर यूथ कॉन्ग्रेस से लोग माफ़ी माँगने को कह रहे हैं।

तजिंदर बग्गा और यूथ कॉन्ग्रेस के बीच पहले से ही तनातनी चल रही है। तजिंदर बग्गा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को 5000 सिखों का हत्यारा बताया था, जिसके बाद कॉन्ग्रेस के लोग उन पर पिल पड़े थे। यूथ कॉन्ग्रेस द्वारा विरोध दर्ज कराए जाने के बाद रोज रात को बग्गा ने उन्हें टैग कर के राजीव गाँधी को ‘मास मर्डरर’ बताना शुरू कर दिया। वो राजीव गाँधी को ‘फादर ऑफ मॉब लिंचिंग’ भी बताते रहे हैं। इससे कॉन्ग्रेस के कई नेता उनसे ख़ासे नाराज़ हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -