Wednesday, May 8, 2024
Homeदेश-समाज6 शहरों में कोरोना वायरस वैक्सीन शुरू, अगले 6 शहर लाइन में: डॉक्टरों ने...

6 शहरों में कोरोना वायरस वैक्सीन शुरू, अगले 6 शहर लाइन में: डॉक्टरों ने कहा – ‘अभी तक नहीं है कोई दुष्प्रभाव’

जायडस कैडिला द्वारा विकसित ZyCov-D का परीक्षण अहमदाबाद तक ही सीमित होगा। वहीं Covaxin का पहला ट्रायल 12 विभिन्न शहरों के 12 अलग-अलग अस्पतालों में होगा। इनमें 500 वॉलंटियर्स शामिल होंगे।

चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस का प्रसार भारत में भी बढ़ता जा रहा है। भारत लगातार कोरोना वायरस को मात देने के लिए वैक्सीन बनाने की कोशिश में जुटा है। इसी बीच भारत बायोटेक और जायडस कैडिला की वैक्सीन का अलग-अलग राज्यों के 6 शहरों में ह्यूमन ट्रायल शुरू हो चुका है।

रिपोर्ट के अनुसार, भारत बायोटेक और जायडस कैडिला दोनों को ही क्लिनिकल ट्रायल के फेज-1 और फेज-2 की मंजूरी दे दी गई थी। दोनों ने 15 जुलाई को स्वयसेवकों को अपनी-अपनी वैक्सीन की पहली डोज दी थी। कथित तौर पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने भी एक अन्य वैक्सीन विकसित कर लिया है। इसका ह्यूमन ट्रायल भी भारत में अप्रूवल मिलने के बाद जल्द शुरू हो सकता है।

भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन (Covaxin) का ह्यूमन ट्रायल दिल्ली, हैदराबाद, पटना, कांचीपुरम और रोहतक में पहले ही शुरू किया जा चुका है। जल्द ही यह नागपुर, बेलगाम, गोरखपुर, कानपुर और विशाखापत्तनम में भी शुरू होगा।

रिपोर्ट के अनुसार, जायडस कैडिला द्वारा विकसित ZyCov-D का परीक्षण अहमदाबाद तक ही सीमित होगा। वहीं Covaxin का पहला ट्रायल 12 विभिन्न शहरों के 12 अलग-अलग अस्पतालों में होगा। इनमें 500 वॉलंटियर्स शामिल होंगे।

शामिल होने वाले वॉलंटियर्स की उम्र 18 से 55 साल के बीच निर्धारित की गई है। वैक्सीन उम्मीदवार भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) के बीच एक संयुक्त कोलैबोरेशन का प्रमाण होगा।

गौतलब है कि राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में देश की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन का इंसान पर ट्रायल शुक्रवार से शुरू हो गया है। वहीं ह्यूमन ट्रायल प्रोजेक्ट की टीम को लीड कर रहे प्रोफेसर डॉ संजय रॉय ने बताया कि जिस व्यक्ति को वैक्सीन दिया गया है, उसके शरीर में कोई बड़ा दुष्प्रभाव नहीं दिखा है।

इसके अलावा पटना एम्स के डायरेक्टर पीके सिंह ने ह्यूमन ट्रायल के दौरान बताया कि कुछ छोटे-मोटे साइड इफेक्ट दिख रहे हैं। जैसे- जहाँ इंजेक्शन लगाया जा रहा है, वहाँ की त्वचा लाल हो जा रही है, दर्द और हल्का बुखार दिख रहा है। लेकिन इससे किसी प्रकार का अन्य स्वास्थ्य समस्या नहीं उत्पन्न हो रहा है और डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रहे हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

साउथ में PM मोदी का जलवा: रोड शो में उमड़ी भारी भड़ी, रथ पर सवार प्रधानमंत्री का झलक पाने के लिए बेताब दिखे लोग;...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और जनसेना पार्टी के मुखिया पवन कल्याण भी रथ पर मौजूद रहे।

‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा असली मालिकों को सौंपा जाए’: जैन संतों उस मंदिर का किया दौरा, जिसे मुस्लिम आक्रांता कुतुबद्दीन ऐबक ने तोड़कर बना...

जैन भिक्षुओं और उनके अनुयायियों ने अपनी यात्रा के दौरान मस्जिद के केंद्रीय क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया। मुनि सुनील सागर ने स्थल पर पत्थर के मंच पर दस मिनट तक प्रवचन किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -