हाथरस मामले में योगी सरकार का विरोध करते-करते सोमवार (अक्टूबर 5, 2020) को कॉन्ग्रेस और भीम आर्मी वाले आपस में झगड़ पड़े। बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट तक पहुँच गई। पूरा मामला छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चंपा जिले का है। विरोध प्रदर्शन के दौरान दोनों दलों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई।
#WATCH Congress & Bhim Army activists clashed in Janjgir-Champa, Chhattisgarh y’day. Police said, “Congress workers were protesting against Hathras case. Meanwhile, Bhim Army members went there & started sloganeering against them, leading to the clash.” (Note – abusive language) pic.twitter.com/faHkk89vLM
— ANI (@ANI) October 5, 2020
रिपोर्ट्स के अनुसार, भीम आर्मी ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कॉन्ग्रेस पार्टी के ख़िलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी थी, इसी के कारण दोनों दलों में झड़प हुई। प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ में कॉन्ग्रेस सरकार के खिलाफ दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की, जिसके कारण कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए। नतीजतन, दूसरी ओर से भी भीम आर्मी पर हमला बोल दिया गया।
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी की गई वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों दल के कार्यकर्ता एक दूसरे को पकड़ कर मारने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं पुलिस उन्हें छुड़ा-छुड़ा कर अलग कर रही है। इसके बाद वीडियो में दोनों समूहों को एक दूसरे के खिलाफ अपमानजनक नारे लगाते हुए भी देखा जा सकता है।
पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में कहा, “कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता हाथरस मामले में प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच भीम आर्मी वाले आ गए और उनके ख़िलाफ़ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। इसके बाद ही हिंसा भड़की।”
जांजगीर इलाके के एसडीएम का कहना है कि जिला प्रशासन को भी इस संबंध में महिला कॉन्ग्रेस से शिकायत मिली है। उन्होंने इस केस में भीम आर्मी के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की माँग की है। अधिकारी ने यह भी कहा कि अब मामले में जाँच की जा रही हैं और प्रदर्शन के दौरान माहौल बिगाड़ने वालों के ख़िलाफ़ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले दिनों हाथरस में एक लड़की के साथ कथिततौर पर गैंगरेप की वारदात सामने आई थी। इसके बाद उसकी मौत की खबर से पूरा देश फिर हिल गया और बाद में आधी रात में हुए अंतिम संस्कार से तो देश में आक्रोश का माहौल फैल गया। कई विपक्षी पार्टियों ने इसका राजनीतिकरण करना शुरू कर दिया। कॉन्ग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी सब हाथरस की ओर कूच करने लगे और मीडिया में लगातार योगी सरकार पर सवाल उठना शुरू हो गया। वहीं अब इस मामले में योगी सरकार के खिलाफ लगातार साजिशों का भी खुलासा हो रहा है।