पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पाँचवें चरण में भी हिंसा के साथ मतदान की शुरुआत हुई है। राज्य की 6 जिलों की 45 सीटों पर सुबह 7:00 बजे से वोटिंग की शुरुआत हो गई है। मतदान वाले क्षेत्रों में लगातार हिंसा की खबरें आ रही हैं।
उत्तर 24 परगना के कमरहटी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा पोलिंग एजेंट की मतदान केंद्र के अंदर ही मौत की खबर है। कमरहटी में 107 नंबर बूथ पर भाजपा के पोलिंग एजेंट की अचानक मौत पर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट माँगी है। मृतक भाजपा के पोलिंग एजेंट के भाई का कहना है, “उनका नाम अभिजीत सामंत है। किसी ने उनकी मदद नहीं की, यहाँ इलाज की कोई सुविधा नहीं है।”
West Bengal: Election Commission has sought a report over the sudden death of a BJP polling agent at booth number 107 in Kamarhati today
— ANI (@ANI) April 17, 2021
“His name is Abhijeet Samant. Nobody helped him, there is no facility for treatment here,” says brother of the deceased BJP polling agent pic.twitter.com/vYRvzrbIYC
वहीं कमरहटी बूथ पर टीएमसी नेता मदन मित्रा और सुरक्षा बल के बीच बहस भी हुई। टीएमसी नेता मदन मित्रा कमरहटी बूथ का दौरा करने पहुँचे, जहाँ बवाल हो गया। उन्होंने कहा, “मुझे मतदान केंद्र में प्रवेश करने का पूरा अधिकार है। उन्होंने (केंद्रीय बलों) ने मेरी जेब की भी तलाशी ली, जिसमें मैं देवी की तस्वीरें ले जा रहा था। यह एक लोकतांत्रिक देश है। मैं मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने जा रहा हूँ।”
I’ve full authority to enter a polling booth. They (Central forces) even searched my pocket in which I was carrying pictures of my goddess.This is a democratic country. I’m going to meet Chief Election Commissioner: TMC leader &candidate Madan Mitra,at booth no. 165/166 Kamarhati pic.twitter.com/T1Hqkod96e
— ANI (@ANI) April 17, 2021
इसके साथ ही उत्तरी 24 परगना जिले के हरोआ निर्वाचन क्षेत्र से ऐसी ही एक घटना में भाजपा पोलिंग एजेंट को टीएमसी के बाहुबलियों द्वारा धमकी दी गई। हरोआ के एक मतदान केंद्र से सामने आए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वोट डालने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने धमकाया। इस दौरान भगवा पार्टी को वोट देने के लिए बीजेपी नेता का शर्ट पकड़ कर धमकी दी। टीएमसी कार्यकर्ता ने बीजेपी नेता की शर्ट पकड़ कर धमकाया कि उसने चक्रवात अम्फान के दौरान तृणमूल सरकार से पैसे क्यों लिए।
रिपब्लिक टीवी के मुताबिक बंगाली में दो नेताओं के बीच बातचीत इस प्रकार है:-
TMC: कहाँ जा रहे हो और किस लिए जा रहे हो?
BJP: पहले मेरी कमीज छोड़ो। मैं मतदान करने जा रहा हूँ।
TMC: तुम मतदान करने जा रहे हो या मतदान एजेंट के रूप में दस्तावेज जमा करने जा रहे हो?
BJP: पहले मेरी कमीज छोड़ो।
TMC: नहीं, मैं नहीं छोड़ता। क्या कर लोगे?
TMC: तुमने अम्फान चक्रवात के दौरान तृणमूल पार्टी से पैसे लिए और वोट भाजपा को दे रहे हो? (बीजेपी एजेंट को धक्का देते हुए) फिर तुमने अम्फान के दौरान पैसे क्यों लिए?
ममता की ऑडियो क्लिप को लेकर चुनाव आयोग से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल
ममता बनर्जी की कथित ऑडियो को लेकर आज भाजपा प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला। आयोग से मिलने के बाद भाजपा नेता शिशिर बाजोरिया ने कहा कि जहाँ तक टेप की प्रमाणिकता का सवाल है, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और सुखेंदु शेखर रॉय ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि टेप का एकमात्र उद्देश्य ध्रुवीकरण बनाना था। आयोग से अपील की गई है कि इसकी जाँच करें और एसआईटी का गठन करे।
As far as the authenticity of the tape is concerned, Derek O’Brien and Sukhendu Sekhar Roy confirmed it in a conversation with media. The only goal of the tape was to create further polarisation: Shishir Bajoria, BJP after meeting Election Commission in Kolkata pic.twitter.com/sjLLoOKQl4
— ANI (@ANI) April 17, 2021
बता दें कि इससे पहले नादिया से टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा की खबर सामने आई थी। वहीं बर्दवान जिला में दो भाजपा एजेंट का सिर फोड़ दिया गया। घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के मीनाखान बूथ पर कथित तौर पर क्रूड बम फेंका गया। टीएमसी ने आईएसएफ कैडर पर बम फेंकने का आरोप लगाया था।