दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना महामारी में माता पिता को खोने वाले बच्चों को 2500 रुपए प्रति माह और मुफ्त शिक्षा देने का ऐलान किया है। सीएम केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की। इस मौके पर अहम घोषणाएँ करते हुए उन्होंने बताया कि 72 लाख लोगों को इस महीने का राशन मुफ़्त मिलेगा।
Those who do not have ration card but are poor will also be given ration by Delhi Govt. They need not produce their income certificate, they just need to tell us that they are poor and they want ration: Delhi CM Arvind Kejriwal
— ANI (@ANI) May 18, 2021
आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से भी इन राशन कार्ड धारकों को पाँच किलो प्रति माह राशन दिया जा रहा है। इस हिसाब से अब इनको 10 किलो राशन मुफ्त में दिया जाएगा। 5 किलो दिल्ली सरकार देगी और 5 किलो प्रधानमंत्री योजना के तहत यानी कुल 10 किलो राशन मुफ्त मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और वह गरीब हैं उनके लिए भी दिल्ली सरकार राशन की व्यवस्था करेगी। उन्होंने कहा कि जो लोग राशन माँगेंगे और कहेंगे कि हम गरीब हैं उनको राशन दिया जाएगा जैसे पिछली बार दिया था वैसे ही इस बार भी देंगे।
कोरोना के ख़िलाफ़ जारी इस जंग में कुछ परिवार बेहद मुश्किल हालातों का सामना कर रहे हैं, ऐसे सभी ज़रूरतमंद परिवारों के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं | LIVE https://t.co/tEAtZCKMSb
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 18, 2021
सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से जिनकी मौत हुई, उनके परिवार को 50 हज़ार का मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा जिस परिवार में कमाने वाले व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई, उस परिवार को ₹50000 मुआवजे के साथ साथ 2500 रुपए महीना पेंशन दी जाएगी।
कोरोना की वजह से बहुत से परिवारों ने अपनों को खो दिया है। ऐसे कई परिवार हैं जहाँ से कमाने वाला सदस्य ही चला गया। कोरोना से हुई प्रत्येक मृत्यु पर परिजनों को 50 हज़ार रुपए मुआवज़ा और जिनके घर से कमाने वाला सदस्य गया है उन्हें हर महीने ढाई हज़ार रुपए पेंशन भी दी जाएगी। pic.twitter.com/lk95L0CFiU
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 18, 2021
सीएम केजरीवाल ने कहा कि जिनके घरों में कोरोना की वजह से कमाने वाला शख्स नहीं रहा, उनको पेंशन देने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि पति की मौत की स्थिति में पत्नी को, पत्नी की मौत की स्थिति में पति को और किसी अविवाहित की मौत की स्थिति में उसके माता-पिता को ये पेंशन मिलेगी।
ऐसे बच्चे जिन्होंने कोरोना की वजह से अपने माता पिता को खो दिया, ऐसे सभी बच्चे अपने आप को अकेला और बेसहारा ना समझें, मैं हर वक्त उनके साथ खड़ा हूँ।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 18, 2021
उन्हें एकमुश्त मुआवज़े के अलावा 25 साल की उम्र तक ₹2,500 हर महीने हर बच्चे को दिए जाएंगे और उनकी शिक्षा मुफ़्त होगी pic.twitter.com/2UZo9aWFoO
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी घर में किसी बच्चे के माता-पिता कि कोविड से दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो जाती है तो हर महीने 2500 रुपए का पेंशन 25 साल की उम्र तक तक बच्चे को दिया जाएगा। इसके अलावा शिक्षा का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। उन्होंने कहा, “पिछले 4 से 5 दिन के अंदर मैंने और मेरे मंत्रियों ने बैठ कर इस पर काफी विचार मंथन किया। हमने यह देखने की कोशिश की कि लोग कहाँ-कहाँ मुसीबत में हैं और कहाँ-कहाँ से पैसा बचा सकते हैं सभी जगहों से पैसा निकाल कर यह योजना आपके लिए बनाई है।”