Sunday, September 8, 2024
Homeदेश-समाजगालीबाज एक्टर एजाज खान की जमानत याचिका को मुंबई की अदालत ने किया खारिज,...

गालीबाज एक्टर एजाज खान की जमानत याचिका को मुंबई की अदालत ने किया खारिज, ड्रग्स मामले में अप्रैल से ही है कैद

NCB ने एजाज को अप्रैल 2021 में गिरफ्तार किया था। तभी से वह जेल में है। इससे पहले भी एजाज ने जमानत के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन उसे भी खारिज कर दिया गया था।

मुंबई की एक अदालत ने मंगलवार (6 जुलाई 2021) को बॉलीवुड एक्टर एजाज खान की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। ड्रग्स के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एजाज को अप्रैल 2021 में गिरफ्तार किया था। तभी से वह जेल में है। हालाँकि, इससे पहले भी एजाज ने जमानत के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन उसे भी खारिज कर दिया गया था।

गौरतलब है कि रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के एक्स कंटेस्टेंट के लोखंडवाला घर पर एनसीबी ने छापा मारा था, जहाँ से उन्हें ड्रग्स बरामद हुई थी। 8 घंटे की पूछताछ के बाद उसे बुधवार (मार्च 31, 2021) को मुंबई की NDPS कोर्ट में पेश किया गया था। एनसीबी अधिकारियों ने कहा था कि घर की तलाशी के दौरान उन्हें 4.5 ग्राम अल्प्रोजोल टेबलेट मिली थीं। एक्टर से पूछताछ के बाद एनसीबी ने नवी मुंबई और जोगेश्वरी में भी छापामारी की थी। इसके बाद एजाज को 3 अप्रैल तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया था।

एजाज पर NCB के अधिकारियों ने बटाटा गैंग का हिस्सा होने का आरोप लगाया था। साल 2018 में, एजाज खान को नवी मुंबई पुलिस ने एक ड्रग मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद अप्रैल 2020 में फेसबुक लाइव वीडियो में सांप्रदायिक टिप्पणी को लेकर भी उसे मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस वीडियो में एजाज खान ने कहा था, “अगर एक चींटी मर जाती है, तो एक मुसलमान जिम्मेदार होता है, अगर एक हाथी मर जाता है, तो एक मुसलमान जिम्मेदार होता है। अगर दिल्ली में भूकंप आता है, तो एक मुसलमान जिम्मेदार होता है, यानी किसी भी घटना के लिए मुसलमान जिम्मेदार होता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस साजिश के लिए कौन जिम्मेदार है?”

बता दें कि रिएलिटी शो बिग बॉस-7 में भी एजाज खान अपने गर्म-मिजाज को लेकर खासा विवादों में रहे थे। वहीं, बॉलीवुड करियर की बात करें कुछ खास नहीं है। वह आखिरी बार फिल्म गुल मकई में नजर आए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

असम के मुस्लिम बहुल इलाकों में जनसंख्या से अधिक आधार कार्ड: CM सरमा का ऐलान- जिसका NRC का आवेदन नहीं, उसे AADHAAR नहीं

असम के सीएम सरमा ने कहा है कि जिन लोगों ने NRC के लिए आवेदन नहीं किया है, उन्हें आधार कार्ड नहीं जारी किया जाएगा।

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -