उत्तर प्रदेश के बहराइच में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने कल (6 जुलाई 2021) गश्त के दौरान एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया। छानबीन में पुलिस को इसके पास से 1 करोड़ 7 लाख रुपए की स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को पकड़कर जेल भेज दिया है। इस बीच जिला पुलिस के हत्थे 7 जुलाई को एक और तस्कर चढ़ा जिसके पास से 25 लाख रुपए की चरस बरामद हुई।
जानकारी के अनुसार, भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा बॉर्डर एक खुली सीमा है। जहाँ बॉर्डर की सुरक्षा में एसएसबी व पुलिस के जवान मुस्तैद हैं। सीमा की सुरक्षा के लिए 6 जुलाई को रुपईडीहा थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रूदल बहादुर सिंह व एसएसबी के एएसआई दीप सिंह भाटी दल बल के साथ गश्त कर रहे थे। उसी दौरान उनको माल गोदाम रोड के पास से एक युवक दिखाई पड़ा। टीम ने रोका तो वह भागने लगा।
पुलिस को युवक का ऐसा बर्ताव देख शक हुआ और पुलिस ने उसका पीछा किया। लगभग घंटे भर की भागदौड़ के बाद टीम ने घेराबंदी करके युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसकी पहचान नफीस के तौर पर हुई। जब पुलिस ने इसकी छानबीन शुरू की तो इसके पास से 1 करोड़ 7 लाख की स्मैक बरामद हुई।
.@bahraichpolice एवं एसएसबी के संयुक्त प्रयास द्वारा एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से लगभग ₹01 करोड़ 07 लाख की स्मैक बरामद की गयी है।#WellDoneCops#GoodWorkUPP#GoodJobCops #UPPolice pic.twitter.com/yBnTq065kT
— UP POLICE (@Uppolice) July 6, 2021
एसएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने मामले के संबंध में बताया कि आरोपित ने अपने आपको सहजना रुपईडीहा का निवासी बताया है। उसके ख़िलाफ़ केस दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में यूपी पुलिस ने भी ट्वीट करके जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा है, “बहराइच पुलिस एवं एसएसबी के संयुक्त प्रयास द्वारा एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से लगभग ₹01 करोड़ 07 लाख की स्मैक बरामद की गई है।”
#BahraichPolice #SpBahraich @sujatasinghips के निर्देशन में थाना दरगाह पुलिस द्वारा करीब 25 लाख कीमती 1,250 किग्रा चरस के साथ 01 अभियुक्त को गिरफतार किया गया। #UPPolice @Uppolice @AdgGkr @digdevipatan @JagranNews @Live_Hindustan @AmarUjalaNews pic.twitter.com/DdlhHX5pvK
— BAHRAICH POLICE (@bahraichpolice) July 7, 2021
उल्लेखनीय है कि बहराइच जिले में मादक पदार्थ की तस्करी करने के मामले में पुलिस ने एक अन्य गिरफ्तारी भी की है। पुलिस ने विदेशी बाजार में 25 लाख कीमत वाले 1.250 किलो चरस के साथ अख्तर अली नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के ख़िलाफ़ NDPS कानून की धारा 8/20 लगाने के बाद उसको कोर्ट में पेश किया।