Friday, November 29, 2024
Homeदेश-समाजबिहार: हनुमान मंदिर के महंत की गोली मारकर हत्या, मंदिर से 300 मीटर दूर...

बिहार: हनुमान मंदिर के महंत की गोली मारकर हत्या, मंदिर से 300 मीटर दूर शव मिला

पुलिस ने बताया है कि मृतक की पहचान 75 वर्षीय महंत भोला प्रसाद साह के रूप में हुई है। अपराधियों की तलाश की जा रही है।

बिहार के मधेपुरा जिले में हनुमान मंदिर के महंत की हत्या कर दी गई। बुधवार (21 जुलाई 2021) की सुब​ह मंदिर से 300 मीटर दूर उनका शव मिला। बताया जा रहा है कि महंत मंगलवार की रात दो साथियों के साथ कीर्तन में गए थे। वहाँ से लौटने के बाद वे मंदिर में ही सो गए थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशंका जताई जा रही है कि अपराधी महंत को उठाकर मंदिर से कहीं बाहर ले गए और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात को उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत बुधमा पुलिस कैंप के सुखासनी हनुमान मंदिर के पास अंजाम दिया गया।

स्थानीय लोगों ने शव देखने के बाद इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बताया है कि मृतक की पहचान 75 वर्षीय महंत भोला प्रसाद साह के रूप में हुई है। अपराधियों की तलाश की जा रही है। महंत के बेटे विकास कुमार ने बताया कि सुखासनी हनुमान मंदिर में उनके पिता भोला प्रसाद साह, पुजारी टूना चौधरी और एक सेवानिवृत्त चौकीदार रहते थे। ये सभी मंदिर में ही सोते थे। मंगलवार की रात तीनों मंदिर से एक किमी दूर कीर्तन में गए थे। वहां से तीनों बारी-बारी मंदिर लौटे।

विकास ने बताया है कि उसके पिता (भोला प्रसाद साह) बीमार रहते थे। इस वजह से परिवार के लोग अक्सर रात को भी उन्हें देखने के लिए मंदिर आया करते थे। मंगलवार की रात भी उनका एक भाई रात 9 बजे के आसपास खाना लेकर मंदिर आया है। विकास के अनुसार रात के दो बजे के करीब वह भी मंदिर की तरफ गया था और अपने पिता को सोते हुए पाया।

पुजारी टूना चौधरी का कहना है कि रात को 2 बजे के करीब जब वह मंदिर आया तो उसे बहुत नींद लगी हुई थी, जिसके चलते वह ध्यान नहीं दे पाया कि महंत सो रहे हैं या नहीं। बता दें कि इस घटना के बाद आसपास के इलाके में हडकंप मच गया है। पुलिस घटना को अंजाम देने वालों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस सिलसिले में कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

क्या बोल्ला काली मंदिर में बंद हो जाएगा बलि प्रदान? कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा- इसे प्रोत्साहित न करें, लोगों को...

कलकत्ता हाई कोर्ट ने बंगाल सरकार से कहा है कि बोल्ला काली पूजा के दौरान मंदिर समिति सामूहिक पशु बलि को प्रोत्साहित ना करे।

हिंदू संत को बांग्लादेश ने क्यों किया गिरफ्तार, क्या बदले की कार्रवाई कर रही मोहम्मद यूनुस सरकार: क्या कहता है कानून, चिन्मय कृष्ण दास...

बांग्लादेश में संत चिन्मय कृष्ण दास को देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वकीलों का कहना है कि इस मामले में कानून का पालन नहीं हुआ।
- विज्ञापन -