Saturday, November 30, 2024
Homeसोशल ट्रेंडकौन हैं 'बोल ना आंटी आऊँ क्या' वाले ओपी मिश्रा, न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा...

कौन हैं ‘बोल ना आंटी आऊँ क्या’ वाले ओपी मिश्रा, न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द होने के बाद क्यों हो रही उनकी चर्चा

बेइज्जती से आहत पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने हाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ओम प्रकाश मिश्रा का नाम लेने के साथ-साथ कई ईमेल अकॉउंट बताए, जिन पर उन्हें संदेह है कि वो न्यूजीलैंड टीम को धमकी भेजने के पीछे मास्टरमाइंड हो सकते हैं।

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कारण पिछले दिनों पाकिस्तान की जो फजीहत हुई उसका ठीकरा पहले बीसीसीआई पर फोड़ा गया और अब ये ठीकरा ओम प्रकाश मिश्रा नाम के भारतीय शख्स पर फोड़ा जा रहा है। वहाँ के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया है कि ओम प्रकाश मिश्रा नाम के भारतीय शख्स ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल की पत्नी को फेक आइडी बनाकर धमकी भरा मेल भेजा था।

उनका दावा यह भी है कि जो धमकी भरा मेल न्यूजीलैंड टीम को भेजा गया उसे भेजने के लिए हम्जा अफरीदी नाम की फेक आईडी बनाई गई। फवाद चौधरी ने कहा, “यह मेल वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) से भेजा गया था जिसमें इसकी लोकेशन सिंगापुर दिखाई गई थी। इस डिवाइस पर 13 और भी आइडी थी जिसमें से ज्यादातर सभी भारतीय नाम थे।”

अब जबसे फवाद चौधरी ने अपना यह बयान दिया है तभी से ओम प्रकाश मिश्रा का नाम ट्विटर पर ट्रेंड में है। इससे पहले ओम प्रकाश मिश्रा नाम के लड़के ने साल 2017 में “बोल ना आंटी आऊँ क्या घंटी मैं बजाऊँ क्या” गाने के जरिए सोशल मीडिया पर चर्चा बटोरी थी। अब पाकिस्तान द्वारा उनकी तस्वीर इस्तेमाल किए जाने के बाद उन पर तरह तरह के मीम शेयर हो रहे हैं और उसमें ओम प्रकाश मिश्रा की फोटो है।

दिलचस्प बात यह है कि कुछ पाकिस्तानी इस बात पर यकीन भी कर रहे हैं और गंभीरता के साथ पोस्ट कर रहे हैं कि जिसने बोल न आंटी आऊँ क्या, घंटी मैं बजाऊँ क्या गाना गाया है उसी ने मार्टिन गुप्टिल की बीवी को धमकी भरा संदेश भेजा।

गौरतलब है कि 17 सितंबर को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान में वन डे मैच से ठीक पहले अपना पाक का दौरा रद्द कर दिया था। न्यूजीलैंड की टीम ने सुरक्षा लिहाज से यह फैसला लिया था। बताया गया था कि न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस से कुछ देर पहले मैदान में जाने से मना किया और फिर खबर आई कि ये दौरा रद्द हो रहा है।

इसी बेइज्जती से आहत पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने हाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ओम प्रकाश मिश्रा का नाम लेने के साथ-साथ कई ईमेल अकॉउंट बताए, जिन पर उन्हें संदेह है कि वो न्यूजीलैंड टीम को धमकी भेजने के पीछे मास्टरमाइंड हो सकते हैं। कॉन्फ्रेंस में पेश किए गए दस्तावजों में कुछ सोशल मीडिया पोस्टों को दिखाया गया है और संडे गार्जियन में पब्लिश हुए एक लेख का उदाहरण दिया गया है।

इनमें सोशल मीडिया पोस्ट तो 19 अगस्त का है जिसमें कहा गया है कि आतंकी संगठन पाकिस्तान में हमला कर सकते हैं और संभव है कि न्यूजीलैंड उनके निशाने पर हो। ऐसे ही 21 अगस्त को प्रकाशित एक लेख की बात है जिसे अभिनंदन मिश्रा ने लिखा है। इस लेख में भी न्यूजीलैंड टीम के पाकिस्तान दौरे के समय में संभावित आतंकी हमले की बात है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

खाने को सूअर का मांस, पीने को टॉयलेट का पानी… भारतीयों को बंधक बना रहा ‘थाइलैंड ड्रीम्स’, मगरमच्छ के सामने भी देते हैं डाल:...

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया है कि वह नौकरी के नाम पर म्यांमार ले जाए गए 400 से अधिक लोगों को इन स्कैम सेंटर से बचा कर ला चुका है।

मस्जिद पर निचली अदालतें चुप रहे, कुरान पर हाई कोर्ट… वरना दंगे होंगे, गिरेंगी लाशें: ‘कलकत्ता कुरान’ मामले में एक CM ने हजारों की...

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को चिट्ठी लिखकर चेतावनी दी है कि मस्जिदों का सर्वे जारी रहा तो संभल की तरह हिंसा भड़क सकती है।
- विज्ञापन -