Monday, November 25, 2024
Homeसोशल ट्रेंडBCCI ने लिखा- अनुष्का शर्मा ने 88 गेंद पर बनाए 52 रन, यूजर्स पूछ...

BCCI ने लिखा- अनुष्का शर्मा ने 88 गेंद पर बनाए 52 रन, यूजर्स पूछ रहे- ये कब हुआ, कैसे हुआ

बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में अंडर 19 चैलेंजर ट्रॉफी का हैशटैग भी लगाया हुआ था। लेकिन उसके बावजूद यूजर्स इसे विराट कोहली की पत्नी व अभिनेत्री मान बैठे और मजेदार कमेंट करने लगे।

क्रिकेट फैन्स के बीच इस समय बीसीसीआई का एक ट्वीट बहुत चर्चा में है। ये ट्वीट अनुष्का शर्मा को लेकर है। जिसमें बीसीसीआई ने दावा किया कि उन्होंने 88 गेंदों पर 52 रन बनाए। इस ट्वीट के बाद प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई और लोगों ने अनुष्का का नाम पढ़ते ही विराट का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।

बीसीसीआई का ट्वीट था- “अनुष्का ने 88 गेंदों पर 52 रन बनाए (पाँच चौके और 1 छक्के के साथ)।” अपने ट्वीट के साथ बीसीसीआई ने अंडर 19 चैलेंजर ट्रॉफी का हैशटैग भी इस्तेमाल किया। लेकिन अनुष्का का नाम पढ़कर यूजर्स रुके नहीं और कमेंट करते रहे। लोगों को हैरानी थी आखिर ये कब हुआ और कैसे हुआ। 

सिड ने कहा, “जब पति आउट ऑफ फॉर्म हो गया तो बीवी को मैदान में उतरना पड़ा।”

एक यूजर ने कहा, “विराट की बीवी उससे ज्यादा शानदार पर्फार्मेंस दे सकती है।”

मधुसूदन कल्लूर नामक यूजर ने कहा, “कोहली और टीम की गली क्रिकेट परफॉरमेंस देखने के बाद अनुष्का शर्मा का प्रदर्शन देख अच्छा लगा।”

कई यूजर्स ने इस ट्वीट पर सवाल किया कि अनुष्का शर्मा ने खेलना कब शुरू किया। यूजर्स कहते हैं, “चलो ये अच्छा ही हुआ जब विराट कोहली की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही, तो कोई तो कर रहा है।”

कुछ यूजर्स को तो लगा कि बीसीसीआई के अकॉउंट से अब विराट कोहली को ट्रोल किया जा रहा है।

सचिन झा कहते हैं, “मुझे लगा विराट कोहली बेकार खेला तो अनुष्का पेल रही है उसे।”

गोपाल पटेल कहते हैं, “उसका बंदा तो कुछ नहीं कर पा रहा है तो उसकी बंदी को ही कुछ करना पड़ेगा भाई।”स

अब यहाँ बता दें कि बीसीसीआई ने जिस अनुष्का को लेकर ट्वीट किया था वो अंडर 19 की प्लेयर हैं। इस बार अंडर 19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी में सभी खिलाड़ियों को 4 टीमों में बाँटा गया है। टीम- ए, टीम- बी, टीम, सी और टीम डी। ऐसे में अनुष्का शर्मा को बी टीम की जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए पहले 52 रन बनाए और फिर 5 विकेट भी मिले। इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम को 92 रनों की बड़ी जीत दिलाई। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सपा MLA के बेटे ने कहा- सांसद जियाउर्रहमान बर्क हमारे साथ, सुनते ही भीड़ ने शुरू कर दी पत्थरबाजी… तमंचे की गोलियाँ, अजीब हथियार...

संभल हिंसा में सपा सांसद और इसी पार्टी के विधायक के बेटे पर FIR हुई है। तमंचे से गोली चलने और अजीब चाकू मिलने की बात सामने आई है।

विकसित देशों ने की पर्यावरण की ऐसी-तैसी, पर क्लाइमेट चेंज से लड़ना गरीब देशों की जिम्मेदारी: दोगलई पर पश्चिम को भारत ने रगड़ा, 300...

भारत ने COP 29 समझौते पर प्रश्न खड़े किए हैं। भारत ने इस समझौते में स्वीकार की गई 300 बिलियन डॉलर को कम बताया है।
- विज्ञापन -