प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 25 नवंबर 2021 को उत्तर प्रदेश को एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात दी। उन्होंने ग्रेटर नोएडा के जेवर में भारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट की आधारशिला रखी। इस अवसर पर PM मोदी के साथ CM योगी और यूपी सरकार के दूसरे मंत्री भी मौजूद रहे।
#WATCH | PM Narendra Modi lays foundation stone of Noida International Airport, Jewar in Gautam Buddh Nagar
— ANI UP (@ANINewsUP) November 25, 2021
(Source: DD) pic.twitter.com/M1EnwoCWdC
इस अवसर पीएम मोदी ने विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा, “आज हम 85 फीसदी विमानों को एमआरओ सेवा के लिए विदेश भेजते हैं और इस काम के पीछे हर साल 15 हजार करोड़ रुपए खर्च होते हैं। 30 हजार करोड़ में ये प्रोजेक्ट बनने वाला है। हजारों करोड़ रुपए खर्च होते हैं, जिसका ज्यादातर हिस्सा दूसरे देशों को जाता है। अब ये एयरपोर्ट इस स्थिति को भी बदलने में मदद करेगा। इसके माध्यम से पहली बार देश में एंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल कार्गो हब की कल्पना भी साकार हो रही है। इससे इस पूरे क्षेत्र के विकास को एक नई गति मिलेगी। एक नई उड़ान मिलेगी।”
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर में ‘नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे’ का शिलान्यास किया। pic.twitter.com/ovKxnG7EDE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2021
बता दें कि इस एयरपोर्ट के शुरू हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश पाँच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा।
प्रधानमंत्री का निर्देश था कि एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनेगा तो उत्तर प्रदेश के जेवर में बनेगा। यहां आने वाले दिनों में 34,000 करोड़ से भी ज़्यादा का निवेश होगा। जेवर एयरपोर्ट को रोड़, रेल, मेट्रो, बस सेवा से जोड़ा जाएगा: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया pic.twitter.com/PTH3PAZ3Sm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2021
गौरतलब है कि 2012 से पहले प्रदेश में लखनऊ और वाराणसी दो ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट थे। पिछले महीने ही PM मोदी ने कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का लोकार्पण किया था। वहीं राम नगरी अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम भी तेजी से चल रहा है। जिसे अगले साल की शुरुआत तक लोगों के लिए खोल दिए जाने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी के मिशन गति शक्ति को धरातल पर उतारने के लिए योगी सरकार संकल्पबद्ध है। यही वजह है कि सड़क से लेकर हवाई यात्रा तक का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जा रहा है।
Prime Minister Narendra Modi to inaugurate the Noida International Airport in Gautam Buddh Nagar, shortly.
— ANI UP (@ANINewsUP) November 25, 2021
The PM is accompanied by CM Yogi Adityanath and Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya M. Scindia pic.twitter.com/ZIqnFHvhIp
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में होने वाले एयरपोर्ट के शिलान्यास का पहला चरण 2023-24 में पूरा होगा। इस अवसर पर CM योगी ने भी जनता को सम्बोधित किया।
#WATCH | Some people caused a series of riots here. Today, the country has to decide whether it wants to give new wings to the sweetness of sugarcane here or let the followers of Jinnah run riot: UP CM Yogi Adityanath on the occasion of foundation laying of Jewar airport pic.twitter.com/aoCMquUI9w
— ANI UP (@ANINewsUP) November 25, 2021
शिलान्यास के पूरे कार्यक्रम को आप यहाँ देख सकते हैं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कर-कमलों से विश्व के चौथे सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ‘नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ का शिलान्यास…#नए_यूपी_की_उड़ान https://t.co/qNIaf2VYY4
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 25, 2021
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संबोधन में कहा कि यहाँ के युवाओं की आँखों में उनका सपना पूरा होने की चमक दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने यहाँ के उत्थान का जो संकल्प लिया था वो आज पूरा हो रहा है। जो जिम्मेदारी यूपी के सीएम और केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय को दी गई थी वो भी आज पूरी होने जा रही है।
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री आज जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौज़ूद है। pic.twitter.com/a4dohZNSZX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2021
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सीईओ किरण जैन ने कहा है कि हवाई अड्डे का डिजाइन यात्रियों की सुविधा के आधार पर तैयार किया गया है। हवाई अड्डे पर प्रक्रियाओं को डिजिटल रूप से सक्षम बनाया जाएगा। सितंबर / अक्टूबर 2024 तक परिचालन शुरू करने का लक्ष्य है।
The design of the airport focuses on the convenience of passengers. The processes at the airport will be digitally enabled. We’re working towards being a net-zero carbon emission airport & aim to get operational by Sept/Oct 2024: Kiran Jain, COO, Noida International Airport pic.twitter.com/8QjuAO6yEe
— ANI UP (@ANINewsUP) November 25, 2021
बता दें कि मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में आठ एयरपोर्ट्स संचालित हो रहे हैं, जबकि 13 एयरपोर्ट्स और सात एयर स्ट्रिप्स निर्माणाधीन हैं। जिन एयरपोर्ट्स से कमर्शियल फ्लाइट्स उड़ान भर रही हैं उनमें लखनऊ, वाराणसी, कुशीनगर, गोरखपुर, आगरा, कानपुर, प्रयागराज और गाजियाबाद का हिंडन शामिल है।
बताया जा रहा है कि जेवर एयरपोर्ट की परियोजना का पहला चरण वर्ष 2024 तक 10,050 करोड़ रुपए से अधिक की अनुमानित लागत से पूरा किया जाना है। 1300 हेक्टेयर से अधिक जमीन पर फैली यह परियोजना प्रति वर्ष 1.2 करोड़ यात्रियों को अपनी सेवा देगी। पीएमओ ने कहा कि पहले चरण के लिए भूमि अधिग्रहण से संबंधित और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास का काम पूरा कर लिया गया है।
जेवर एयरपोर्ट का टर्मिनल व परिसर को भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत होकर डिजाइन किया गया है। इसमें वाराणसी व हरिद्वार में कलकल करती गंगा किनारे के घाट का अनुभव होगा। नोडल अफसर, नियाल शैलेंद्र भाटिया ने मीडिया को बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल प्रांगण को वाराणसी के गंगा घाट की तर्ज पर डिजायन किया गया है। जबकि, टर्मिनल बिल्डिंग की छत को गंगा में उठती लहरों की तर्ज पर डिजायन किया गया है। एयरपोर्ट को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए डिजाइन किया गया है। सफेद रंग की छत से सूर्य की रोशनी दिन भर टर्मिनल बिल्डिंग को रोशन रखेगी। मिनरल बिल्डिंग का मध्य भाग पुरानी हवेलियों के आँगन की झलक देगा।
वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा में बन रहा एयरपोर्ट, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दूसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा और इससे इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दबाव कम होगा। रणनीतिक दृष्टि से नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का अलग महत्व होगा और इससे दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के अलावा अलीगढ़, आगरा, फरीदाबाद और पड़ोसी क्षेत्र के लोगों की जरूरतें पूरी होंगी।