समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कल (जनवरी 10, 2022) ‘पंचायत आजतक’ में अंजना ओम कश्यप से बात करते हुए योगी सरकार को घेरने की फिराक में खुद का भी मजाक जमकर उड़वाया। अब उनके इसी इंटरव्यू की तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस इंटरव्यू में उन्होंने नोएडा को लेकर पाले गए उनके अंधविश्वास पर भी बात की।
अंजना ओम कश्यप ने जब उनसे पूछा कि आखिर वो मुख्यमंत्री रहते हुए कभी नोएडा क्यों नहीं आए तो इस पर उन्होंने कहा कि वहाँ जो भी जाता है वो फिर कभी मुख्यमंत्री नहीं बनता। अपनी इसी बात को कहने के बाद वो ये कहकर हँसे, “हमारे बाबा भी नोएडा गए थे। वे इस बार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।” इस अंधविश्वास पर सवाल किए जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि धर्म भी एक तरह का अंधविश्वास होता है।
नोएडा वालो सुन लो….
— उमेश गुर्जर 🇮🇳🚩 (@Umesh__Gurjar) January 11, 2022
"नोएडा" को अपने लिय "मनहूस" बता रहे हैं आपके अखिलेश भईया ।
इसका मतलब मुख्यमंत्री बनने के बाद ये नोएडा की तरफ पैर करके भी नहीं सोएंगे क्योंकि इनके मुताबिक जो नोएडा चला जाता है वो दुबारा मुख्यमंत्री नहीं बन पता। pic.twitter.com/IQau19uP8e
साक्षात्कार में अखिलेश यादव से जब सवाल किया गया कि योगी सरकार दावा करती है कि उनकी सरकार में कोई दंगे नहीं हुए और लाल टोपी खतरे का निशाना है, इस पर अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि एनसीआरबी का आँकड़ा देखिए, सबसे ज्यादा दंगे किसकी सरकार में हुए हैं।
अखिलेश यादव ने साक्षात्कार में बार-बार अंजना ओम कश्यप पर ईमानदार पत्रकार का नाम ले लेकर तंज कसा और दावा किया कि श्रीकृष्ण उनके सपने में इसलिए आए क्योंकि वो उनके कुलदेवता हैं। उन्होंने कहा इस दफा यूपी की जनता बीजेपी को राधे-राधे कर देगी। जब उनसे पूछा गया कि अगर दोबारा प्रदेश में योगी सरकार बन गई फिर? इस पर सपा नेता ने कहा कि दोबारा चुनाव जीतने पर योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री पद के दावेदार हो जाएँगे, जबकि अभी से ही डबल इंजन टकरा रहा है। भाजपा को इस विषय में सोचना चाहिए।
अपने इंटरव्यू में उन्होंने पीएम मोदी के ‘UPYOGI’ वाले बयान की काट करते हुए यूपी में योगी सरकार को ‘अनुपयोगी’ करार दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी किसानों के वादों पर खरी नहीं उतर पाई। डीजल, कीटनाशक, बीज, रसायनिक खाद के महंगे हो जाने के कारण किसानों के लिए अपनी आय को दोगुना और पैदावार को बढ़ाना दूभर हो चुका है। अपनी बातचीत में अखिलेश यादव ने दावा किया कि जब उनकी सरकार आएगी तो लोगों को यहाँ 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। उनका आरोप है कि योगी सरकार ने बिजली कारखाने नहीं लगने दिए वरना उनकी सरकार इसके लिए प्रयासरत थी।
किसानों के हित के लिए कोई फैसला नहीं लिया इसलिए 10 मार्च को भाजपा का साफ होना तय है।
— अनुराग वर्मा (पटेल) (@AnuragVerma_SP) January 10, 2022
सपा ने जो संकल्प लिया है, यहां के लोगों को 300 यूनिट बिजली के लिए कोई बिल नहीं आएगा, बिल शून्य होगा।
श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/uFwxflcKdG