उत्तर प्रदेश में मेरठ (Meerut) के सोतीगंज (Sotiganj) इलाके से एक और कुख्यात कबाड़ी वाला धरा गया है। पुलिस ने बुधवार (12 जनवरी 2022) को शाकिब उर्फ गद्दू की करोड़ों की संपत्ति जब्त की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपित शाकिब के पास से 9 गाड़ियाँ और 6 आलीशान घर जब्त किए गए हैं।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने अवैध कारोबार में लिप्त कुख्यात कबाड़ी शाकिब की संपत्ति देखी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। हालाँकि, आरोपित के परिवार वालों और घर की महिलाओं ने एएसपी कैंट सूरज राय से अनुरोध किया कि वे उनके घर को जब्त ना करें। अगर उन्होंने ऐसा किया तो वे बेघर हो जाएँगी।
राय ने बताया कि महिलाओं के लिए राइट टू लाइफ के अंतर्गत एक घर को छोड़ा गया है। संपत्ति खाली करने के लिए आरोपित के परिवार को एक हफ्ते पहले नोटिस भी दिया जा चुका है। हम आदेश का पालन कर रहे हैं।
उन्होंने आगे बताया कि शाकिब उर्फ गद्दू पेशेवर अपराधी है। उस पर दस मुकदमे पहले से दर्ज हैं। एक मामला उस पर पुलिस के ऊपर फायरिंग का भी दर्ज है। आरोपित गाड़ी की सीट काटने से लेकर कई गोरखधंधे में शामिल रहा है। गद्दू की जब्त की गई संपत्ति की कीमत तीन करोड़ रुपए बताई जा रही है।
बता दें कि सोतीगंज में कुख्यात कबाड़ी वालों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है। दावा किया जा रहा था कि सोतीगंज में कबाड़ का खेल अब बंद हो चुका है, लेकिन ऐसा नहीं है।