Thursday, November 28, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'अपनी शादी छिपा 21 साल की लड़की (अंजलि) को पटा रहा है': LockUpp में...

‘अपनी शादी छिपा 21 साल की लड़की (अंजलि) को पटा रहा है’: LockUpp में मुनव्वर फारूकी पर फूटा पूनम पांडे का गुस्सा

पूनम पांडे ने मुनव्वर फारूकी को लेकर कहा, "ये…मुनव्वर। उसको (अंजलि अरोड़ा) को बचाता रहता है। अपनी शादी छुपा के 21 साल की लड़की को पटा रहा है। ये फैक्ट है। ये सच है इसने तेरे को (सायशा को) अटका के रखा है।"

ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित होने वाला लॉक अप शो कुछ विवादित प्रतिभागियों के कारण इन दिनों काफी चर्चा में है। हाल में वहाँ मुनव्वर फारूकी की शादी को लेकर खुलासा हुआ था जो कि बेहद चौंकाने वाला था। अब इसी खुलासे के बाद पूनम पांडे की एक क्लिप शो से वायरल है। इस क्लिप में वह दूसरी कंटेस्टेंट सायशा से मुनव्वर और अंजलि अरोड़ा के रिश्ते पर बात करती नजर आईं।

शो के प्रोमो में दिख रहा है कि पूनम पांडे अपना गुस्सा तो अंजलि अरोड़ा को लेकर हैं, लेकिन नाराजगी वह मुनव्वर पर भी दिखाती हैं। वह कहती हैं, “दो सालों में उसने चार रील बनाई और कोविड महामारी के समय में फेमस हो गई। मुझे इन सबसे कोई मतलब नहीं है। मैंने इससे दिल से दोस्ती की । भगवान करे ऐसा दोस्त तो मेरे दुश्मनों को भी न मिलें। उसका (अंजलि) का ब्वॉयफ्रेंड हैं और फिर भी वो ये सब करती है। मैं इतनी गिरी नहीं हूँ कि अपने दोस्तों का इस्तेमाल खुद को बचाने के लिए करूँ।”

पूनम पांडे ने आगे मुनव्वर फारूकी को लेकर कहा, “और ये…मुनव्वर। उसको बचाता रहता है। अपनी शादी छुपा के 21 साल की लड़की को पटा रहा है। ये फैक्ट है। ये सच है इसने तेरे को (सायशा को) अटका के रखा है।” आगे पूनम पांडे अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहती हैं कि उन्होंने एक पहले दिन से इनके लिए खेला। लेकिन इन्होंने क्या किया? वह बोलती हैं- “कोई मेरे पीठ पर खंजर मारेगा तो मैं पीठ से निकालकर उसके सीने पर मारूँगी।”

बता दें कि 9 अप्रैल को कंगना के रिएलिटी शो में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को लेकर खुलासा हुआ था कि उनकी शादी हो चुकी है और उनका एक बेटा भी है। उन्होंने सायशा शिंदे से बात करते हुए स्वीकारा था, “मुझ नहीं लगता कि जो चीज का अब मतलब ही नहीं है वो चीज बाहर आए। पहले से ही बहुत सारी परेशानी है। मामला कोर्ट में है। मैं नहीं चाहता कि ये चीजें बाहर आएँ। थोड़ा सा बात करूँगा तो सबको पूरा जाना होगा। मैं चीजों को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा था। ये सब चीजें मुझे 2 साल से खा रही हैं।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पत्थरबाजी, नारा-ए-तकबीर, अदालत पर अविश्वास, इबादत के नाम पर उन्माद… साल 712 की तरह दोबारा न हारे हिंदुस्तान, इसलिए समाधान जरूरी

बँटेंगे तो कटेंगे। हिंदुओं के लिए एकता आज के समय की माँग है। इसलिए विचार करिए और समाधान की तरफ़ बढ़िए, यही वक्त की माँग है!

संंभल में पुलिस से लूटे 50 कारतूस, 29 टियर गैस के गोले, था पुलिसकर्मियों की हत्या का प्लान: इंस्पेक्टर की FIR से जानिए मुस्लिम...

जामा मस्जिद के बाहर पहले से मौजूद भीड़ ने पहले नारेबाजी शुरू की फिर यह उग्र हो गए। भीड़ में शामिल मुस्लिम लड़कों ने पत्थरबाजी चालू कर दी।
- विज्ञापन -