प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर मंगलवार (31 मई, 2022) को हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक कार्यक्रम में शिरकत की। शिमला से लौटते हुए पीएम ने अचानक अपनी कार रोकी और एक बेटी से बात करने लगे। इनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीएम के हाथों में उनकी माँ हीराबेन की पेंटिंग है। यह पेंटिंग उसी लड़की ने बनाई है।
एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, “अद्भुत,अविस्मरणीय, स्वर्णिम पल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शिमला में अपनी कार को रोककर एक बेटी द्वारा बनाई गई उनकी माताजी हीराबेन की पेंटिंग को सहस भाव से स्वीकार किया। ये है मोदी जी की सादगी और सरलता।”
अद्भुत ,अविस्मरणीय, स्वर्णिम पल !
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) May 31, 2022
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने शिमला में अपनी कार को रोककर एक बेटी द्वारा बनाई गई उनकी माताजी हीराबेन की पेंटिंग को सहस भाव से स्वीकार किया।
ये है मोदी जी की सादगी और सरलता !#8YearsOfGaribKalyan @BJP4India @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/NV7f1mKRE2
दरअसल, रिज मैदान पर कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पीएम जब मॉल रोड से अपनी कार में लौट रहे थे, तभी वह युवती उन्हें उनकी माँ की पेंटिंग लिए हुए खड़ी दिखाई। इस पर पीएम मोदी ने अपनी कार रोक ली और उसके पास पहुँच गए। पीएम ने लड़की से उसका नाम पूछा और साथ कहा कि आपने कितने दिन में यह पेंटिंग बनाई है। पीएम के सवाल का जवाब देते हुए लड़की ने कहा, “मेरा नाम अनु है। मैं शिमला की रहने वाली हूँ। मैंने एक दिन में इस पेंटिंग को बनाया है। इस दौरान युवती ने पीएम मोदी के पैर भी छुए। वहीं पीएम ने भी लड़की को आशीर्वाद दिया और वहाँ से चले गए।
राष्ट्रनायक की यही पहचान
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) May 31, 2022
जन-जन को देते सम्मान
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने शिमला आगमन पर अपनी गाड़ी रुकवाकर हिमाचल की बेटी द्वारा बनाई गई पेंटिंग स्वीकार की और बेटी को आशीर्वाद दिया।#8YearaOfGaribKalyan pic.twitter.com/57Und7f8Kd
बता दें कि अपनी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रोड शो किया और कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के साथ-साथ एक विशाल जनसभा को भी सम्बोधित किया। उन्होंने इस दौरान ‘किसान सम्मान निधि’ की 11वीं किश्त भी जारी की।
पीएम ने इसके बाद कहा कि उन्हें शिमला की धरती से देश के 10 करोड़ से भी ज्यादा किसानों के खाते में पैसे पहुँचाने का सौभाग्य मिला है। आज उनके जीवन में एक विशेष दिवस भी है, इस विशेष दिवस पर देवभूमि को प्रणाम करने का मौका मिले, इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है। उन्होंने इतनी बड़ी तादाद में आशीर्वाद देने आने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया।