उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में PUBG गेम खेलने से रोकने पर 16 साल के लड़के ने अपनी माँ को पिता के लाइसेंसी गन से गोली मार दी। माँ को गोली मारने के बाद उसने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और लगातार यह देखता रहा कि वह जिंदा है या मर गई। उसे अपनी माँ को गोली मारने पर कोई पछतावा भी नहीं है।
माँ को गोली मारने के बाद उसने तीन दिनों तक घर में जमकर पार्टी की। शव से बदबू न आए इसके लिए वह लगातार रूम फ्रेशनर का छिड़काव करता रहा। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, उसने तीन दिनों तक माँ के शव को लखनऊ में अपने घर के अंदर ही छिपा रखा था। पुलिस ने खुलासा किया कि जब वह अगली सुबह उस कमरे में गया तो उसकी माँ की साँस चल रही थी। उसने खुलासा किया कि वह यह देखने के लिए बार-बार दरवाजा खोल रहा था कि वह जिंदा है या मर गई।
पुलिस ने कहा कि अगर उसने सुबह किसी को इसके बारे में बताया होता, तो उसकी माँ की जान बचाई जा सकती थी। बता दें कि लड़के ने लखनऊ में अपनी माँ की हत्या करके शव को एक कमरे में बंद कर दिया और छोटी बहन को दूसरे कमरे में बंद कर दिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और कहा कि वह अपनी माँ से पबजी नहीं खेलने देने से नाराज हो गया और रविवार आधी रात को अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
इसके बाद उसने अपने दोस्त को भी फोन किया था और बंदूक की नोक पर उसे धमकाया था कि वह शव को ठिकाने लगाने में मदद करे। लड़के ने उसे 5000 रुपए का ऑफर भी दिया और कहा कि वह इस घटना के बारे में किसी को न बताए। ये भी पता चला है कि उसकी माँ 10 घंटे तक तड़पती रही थी और बेटा मरने का इंतजार करता रहा।
गौरतलब है कि घटना लखनऊ के पीजीआई इलाके की है। यहाँ एल्डिको कॉलोनी में 40 वर्षीय साधना अपने 16 साल के बेटे और 10 साल की बेटी के साथ रहती थीं। साधना के पति आर्मी ऑफिसर हैं, जो कोलकाता में रहते हैं। साधना का बेटा पबजी गेम का आदी है। जब उसे गेम खेलने से रोका जाता तो वह अपनी माँ से झगड़ा करने लग जाता था। इसके बावजूद उसकी माँ उसे पबजी नहीं खेलने के लिए लगातार टोकती रहती थी। माँ ने रविवार (5 जून, 2022) को एक बार फिर बेटे को पबजी गेम खेलने से रोका। इस पर आगबबूला बेटे ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से माँ के सिर में गोली दाग दी।