Saturday, May 11, 2024
Homeव्हाट दी फ*ऐसी बीवी ना मिले दोबारा: पीड़ित पतियों ने 108 बार पीपल की उलटी परिक्रमा...

ऐसी बीवी ना मिले दोबारा: पीड़ित पतियों ने 108 बार पीपल की उलटी परिक्रमा की, ‘पत्नी पीड़ित आश्रम’ में कौए की पूजा

"वट सावित्री पूर्णिमा के अवसर पर महिलाएँ सुखी वैवाहिक जीवन और सात जन्मों के लिए एक ही पति पाने की प्रार्थना करती हैं। हम अपनी पत्नियों से परेशान हैं। उनसे छुटकारा पाने के लिए हमने पीपल के पेड़ की पूजा करते हुए प्रार्थना की है कि कभी ऐसी जीवनसंगिनी ना मिले।"

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक कार्यालय है। नाम है- पत्नी पीड़ित आश्रम। इसी औरंगाबाद में 14 जून 2022 को वट सावित्री पूर्णिमा पर कथित पीड़ित पतियों ने एक अनूठा प्रदर्शन किया। उन्होंने पीपल के पेड़ की 108 बार उलटी परिक्रमा की। भगवान से पत्नी से बचाने की प्रार्थना की। फिर से ऐसी बीवी नहीं मिलने का आशीर्वाद माँगा।

आश्रम के संस्थापक भरत फुलारे ने बताया, “वट सावित्री पूर्णिमा के अवसर पर महिलाएँ बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं और सुखी वैवाहिक जीवन और सात जन्मों के लिए एक ही पति पाने की प्रार्थना करती हैं। हम अपनी पत्नियों से परेशान हैं और उनसे छुटकारा पाने के लिए हमने पीपल के पेड़ की पूजा करते हुए प्रार्थना की है कि कभी ऐसी जीवनसंगिनी ना मिले।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई कानून बनाए गए हैं, लेकिन उनका दुरुपयोग भी हो रहा है। इसका डर दिखाकर पुरुषों को प्रताड़ित किया जा रहा है। अब पुरुषों के लिए भी कानून बनाने की जरूरत है ताकि वे अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठा सकें।

फुलारे ने कहा कि उन्होंने पत्नी पीड़ित आश्रम की स्थापना इसलिए की है ताकि पत्नियों से पीड़ित पुरुषों को सुकून मिल सके। हालाँकि इस आश्रम में प्रवेश उतना आसान नहीं है। यहाँ दाखिल होने के लिए पत्नी द्वारा पति पर कम से कम 20 केस दर्ज होने चाहिए या फिर पत्नी की वजह से पति जेल की हवा खा चुका हो। अब पीपल की पूजा करके नई शुरुआत की गई है। 

रोजाना होती है कौए की पूजा

इस आश्रम में प्रवेश करते ही पहले कमरे में कार्यालय है। यहाँ पत्नी पीड़ितों को कानूनी सलाह दी जाती है। कार्यालय में थर्माकोल से बना एक बड़ा सा कौआ भी है। रोजाना सुबह-शाम उसकी पूजा की जाती है। आश्रम में रहने वाले बताते हैं कि मादा कौआ अंडा देकर उड़ जाती है, लेकिन नर कौआ चूजों का पालन-पोषण करता है। ऐसी ही कुछ स्थिति पत्नी पीड़ित पति की होने की वजह से कौए की प्रतिमा का पूजन किया जाता है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

LinkedIn ‘पश्चिमी बीमारी’ को भारत पर क्यों थोप रहा, Ola के CEO ने किया विरोध तो डिलीट कर दिया पोस्ट: समझिए विदेशी कंपनियों का...

भविष अग्रवाल को खुद उनके लिए LinkedIn AI द्वारा 'They/Their' शब्द का इस्तेमाल किया जाना पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे प्रोनाउन की पश्चिमी बीमारी करार दिया।

पाकिस्तान के पास एटम बम- ये कहकर अपने ही लोगों को डरा रही कॉन्ग्रेस: पीएम मोदी ने कहा- बम बेचने की नौबत, खरीदने वाला...

मणिशंकर अय्यर के बयान पर पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के एटम बम है, यह कहकर अपने देश के लोगों को कॉन्ग्रेस वाले डरा रहे हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -