कॉन्ग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा विदेश में हैं। उनके मालदीव में होने की जानकारी ऐसे वक्त में सामने आई है, जब महाराष्ट्र का सियासी तापमान चरम पर है। वहाँ उद्धव ठाकरे की सरकार पर खतरा मँडरा रहा है। इस सरकार में कॉन्ग्रेस भी शामिल है। वैसे जरूरत के वक्त कॉन्ग्रेस को उसके हाल पर छोड़ विदेश चले जाना कॉन्ग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के लिए नई बात नहीं है। प्रियंका के भाई और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी अक्सर इस वजह से चर्चा में रहते हैं।
प्रियंका के मालदीव में होने की पुष्टि कॉन्ग्रेस से कम्यनिकेशन हेड जयराम रमेश ने की है। उन्होंने ट्वीट कर बताया, “दिन भर खबरें आती रही हैं कि प्रियंका गाँधी वाड्रा मुंबई पहुँच गई हैं। वह केवल अपनी बेटी जो 20 साल की हो गई है और मालदीव में एक प्रशिक्षक स्तर का डाइविंग कोर्स पूरा कर रही है, के साथ रहने के लिए मुंबई से गुज़री हैं। वह 30 जून को वापस आएँगी।” रमेश ने यह ट्वीट उन खबरों का खंडन करते हुए किया था जिनमें प्रियंका के मुंबई जाने का दावा किया जा रहा था। शिवसेना के एक-एक करके सभी विधायक सीएम उद्धव ठाकरे का साथ छोड़कर बागी नेता एकनाथ शिंदे के गुट में जा मिले हैं। लेकिन इन सब को दरकिनार करते हुए कॉन्ग्रेस नेता प्रियंका गाँधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) विदेश दौरे पर मालदीव चली गई हैं। वहाँ उनकी बेटी मिराया (Miraya Vadra) रहती हैं।
There have been reports all day that Priyanka Gandhi Vadra reached Mumbai. She only transited through Mumbai to be with her daughter who turns 20 and is completing a instructor level diving course in the Maldives. She is back on June 30.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 23, 2022
उल्लेखनीय है कि प्रियंका गाँधी वाड्रा के दो बच्चे हैं। एक बेटा रेहान और दूसरी बेटी मियारा। मिराया (Miraya Vadra) का 24 जून 2022 को 20वाँ जन्मदिन है। बेटी के जन्मदिन पर रॉबर्ट वाड्रा ने सोशल मीडिया में तस्वीरें पोस्ट कर उन्हें बधाई दी है।
Happy birthday Miraya🤗 pic.twitter.com/La9knvEl2m
— Robert Vadra (@irobertvadra) June 24, 2022
पहले भी पार्टी को संकट में छोड़ छुट्टियों पर गए कॉन्ग्रेस नेता
पार्टी को संकट में छोड़ कॉन्ग्रेस का शीर्ष परिवार अकसर छुट्टी मनाने चला जाता है। इससे पहले पंजाब में सियासी संकट के बीच 20 सितंबर 2021 को प्रियंका गाँधी, भाई राहुल गाँधी के साथ छुट्टियाँ मनाने शिमला चली गई थीं। 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले राहुल गाँधी जैसलमेर छुट्टियाँ मनाने चले गए थे। इसी साल पाँच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गाँधी इटली के दौरे पर चले गए थे।