Friday, May 10, 2024
Homeदेश-समाजछात्रों ने पूर्व प्राचार्य समेत शिक्षकों को पेड़ से बाँध कर पीटा: झारखंड CM...

छात्रों ने पूर्व प्राचार्य समेत शिक्षकों को पेड़ से बाँध कर पीटा: झारखंड CM के गृह जिले में एक और हिंसक घटना, शाहरुख़ ने अंकिता को जला कर मार डाला था

छात्रों और शिक्षकों के बीच हुए इस विवाद और मारपीट की जानकारी जब गोपीकांदर प्रखंड के बीडीओ अनंत कुमार झा और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुरेंद्र हेंब्रम तक पहुँची तो दोनों ही हरकत में आ गए।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गृह जिले दुमका से एक और हिंसक घटना सामने आई है। दुमका के गोपीकांदर पहाड़िया आवासीय स्कूल के छात्रों ने सोमवार (29 अगस्त, 2022) को शिक्षक और लिपिक की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उन्हें प्रैक्टिकल में कम नंबर दिए गए थे और वे फेल हो गए थे।

दुमका के गोपीकांदर पहाड़िया आवासीय स्कूल में 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा में कम नंबर मिले थे। इस कारण 11 छात्र फेल हो गए थे। फेल हुए ये छात्र स्कूल के पूर्व प्राचार्य एवं वर्तमान में गणित शिक्षक कुमार सुमन से इस बारे में बहस कर रहे थे। लेकिन, इस दौरान हो रही बहस ने हिंसक रूप ले लिया।

इसके बाद इन छात्रों ने गणित के शिक्षक कुमार सुमन, प्रधान लिपिक सुनीराम चौड़े और अचिंतो कुमार मल्लिक को पहले तो आम के पेड़ में बाँध दिया और फिर जमकर पिटाई कर दी। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि शिक्षक कुमार सुमन ने प्रैक्टिकल परीक्षा में कम नंबर दिए हैं, जिस कारण 11 छात्र फेल हो गए हैं।

छात्रों और शिक्षकों के बीच हुए इस विवाद और मारपीट की जानकारी जब गोपीकांदर प्रखंड के बीडीओ अनंत कुमार झा और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुरेंद्र हेंब्रम तक पहुँची तो दोनों ही हरकत में आ गए। इसके बाद उन्होंने, गोपीकांदर के थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता व पुलिस बल को साथ लिया और स्कूल पहुँचते हुए स्थिति को नियंत्रित किया।

इस पूरे मामले में प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए दोनों कक्षाओं (9वीं और 10वीं) के लगभग 40 छात्रों को निष्कासित कर दिया है और अभिभावकों को बुलावा भेजा है। इसके अलावा, बताया जा रहा है कि विवाद और मारपीट के बाद स्कूल के शिक्षकों के कहने पर पीड़ित शिक्षक, लिपिक तथा छात्रों के बीच आपसी समझौता करवाया गया है।

गोपीकांदर के थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने इस मामले में कहा है कि मारपीट के कारण शिक्षक कुमार सुमन को चोट आई है। उनका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर में कराया गया है। साथ ही, छात्रों को कड़ी हिदायत दी गई है कि यदि भविष्य में ऐसी कोई भी घटना हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘चुनाव कर्मचारियों और मतदाताओं को हतोत्साहित करने वाला बयान’: वोटर टर्नआउट पर ECI ने कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लताड़ा, कहा – ये गैर-जिम्मेदाराना

चुनाव आयोग ने बताया है कि 1961 के नियमों के अनुसार, हर एक पोलिंग एजेंट को प्रत्येक EVM के मतदान के आँकड़े साझा किए जाते हैं, कॉन्ग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के पास भी ये आँकड़े मौजूद हैं।

मी लॉर्ड! ये ‘दरियादिली’ कहीं गले की हड्डी न बन जाए, अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत ने बताया न्यायिक सुधार अविलंब क्यों जरूरी

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद जेल में बंद अन्य आरोपित भी अपने लिए इसी आधार पर जमानत की माँग कर सकते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -