उत्तर प्रदेश के कन्नौज में दिवाली के मौके पर अपने दोस्त से मिलने जा रहे दो हिन्दू युवकों पर फैजी व उसके साथियों ने हमला कर दिया। दोनों युवक इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के चिरैयागंज मोहल्ला स्थित कांशीराम कॉलोनी में हुई। यहाँ रहने वाले दीपू के घर उसके कुछ दोस्त मिलने आए थे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार (25 अक्टूबर, 2022) की देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिरैयागंज में काशीराम कॉलोनी में देर रात जमकर संघर्ष हो गया। चित्रांश और निखिल मिश्रा काशीराम कॉलोनी में अपने दोस्त दीपू के घर उससे मिलने गए थे। वहीं रहने वाले फैजी नामक युवक से किसी बात को लेकर उनकी बहस हो गई, इस पर फैजी ने अपने आठ-दस साथी बुला लिया और उन्होंने सरिया और ईंट-पत्थर से उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एसपी कुँवर अनुपम सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। पुलिस के आने की भनक लगते ही हमलावर भाग गए। घटना को लेकर निखिल मिश्रा के पिता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कोतवाली में तहरीर दी है जिसमे फैजी, नफीस खलीफा, सूफियान, हसनैन, इकराम, सद्दाम, अजहर के खिलाफ बेटे पर लाठी सरिया और तमंचे से हमला बोलने का आरोप लगाया है। मिश्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि हमलावरों ने गोली भी चलाई तथा निखिल पास से 6500 रुपए और सोने की चेन छीन ली तथा चित्रांश के पास से 2500 रुपए निकाल लिए।
वहीं एक पत्रकार हिमांशु द्विवेदी ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा, “दोस्त के घर दिवाली मिलने जा रहे युवकों पर हमला। युवकों पर सम्प्रदाय विशेष के युवकों ने किया हमला। हमले में दो युवक बुरी तरह हुए घायल। सदर कोतवाली क्षेत्र के चिरैयागंज कांशीराम कालोनी का मामला।”
दोस्त के घर दिवाली मिलने जा रहे युवकों पर हमला।युवकों पर सम्प्रदाय विशेष के युवकों ने किया हमला। हमले में दो युवक बुरी तरह हुये घायल। सदर कोतवाली क्षेत्र के चिरैयागंज कांशीराम कालोनी का मामला।#kannauj_Crime pic.twitter.com/QiZTr32lkA
— Himanshu Dwivedi(Journalist) (@Dwivedihd92) October 26, 2022
वहीं घटना के बाद समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने हमले में घायल चित्रांश और निखिल के घर जाकर उनसे मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “चिरैयागंज में अराजक तत्वों द्वारा किये गए हमले में घायल चित्रांश एवं निखिल के घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और SP को आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने को निर्देशित किया, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।”
चिरैयागंज में अराजक तत्वों द्वारा किये गए हमले में घायल चित्रांश एवं निखिल के घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और SP @kannaujpolice को आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने को निर्देशित किया ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
— Asim Arun (@asim_arun) October 26, 2022
(1/2) pic.twitter.com/UX46ceXelC
पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने बताया कि चिरैयागंज में हुई घटना में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक युवक को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।