ट्विटर का मालिक बदलने के बाद से लगातार उससे जुड़ी खबरें तेजी से दिखाने के चक्कर में अमेरिकी न्यूज चैनल CNBC एक प्रैंक का शिकार हो गया। न्यूज चैनल ने हड़बड़ी में दो ऐसे अंजान लोगों को ट्विटर के एक्स कर्मचारी बनाकर पेश कर दिया जिनका कंपनी से कोई लेना-देना ही नहीं था। बस वो दोनों उन्हें ट्विटर के बाहर दिखे और चैनल तुरंत अपने सवाल पूछने लगा।
अपना नाम डेनियल जॉनसन बताने वाले शख्स ने कहा, “मैं डेटा इंजीनियर हूँ। हमें बहुत परेशानियाँ हो रहीं थीं। फिर एलन आए और टीम को निकाल दिया।” डेनियल ने वीडियो में दावा किया कि वो ट्विटर में 6 साल से काम कर रहा था। उसने कहा, “मैं एलन मस्क की इज्जत करता हूँ, लेकिन हाल में उन्होंने जैसी बातें की वह चिंताजनक हैं। मैंने टेस्ला गाड़ी खरीद रखी है। मैं कार का भुगतान कैसे करूँगा।”
आगे डेनियल ने ट्विटर की फ्री स्पीच पर चिंता दिखाई और सीएनबीसी के साथ खेल करते हुए कहा कि मस्क के आ जाने से नाजी लोग ताकतवर होंगे जिन्हें ट्रांसजेंडर्स से नफरत है। इसके बाद डेनियल अपनी बात कहकर चले गए। वहीं डेनियल के साथ जो उनका दूसरा साथी था वो इस प्रैंक को आगे बढ़ाने लगा। उसने खुद की पहचान एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर बताई। जब पत्रकार ने उससे उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम राहुल लिगमा बताया। उसने कहा कि उसे इस तरह किसी बाहरी का आना ठीक नहीं लग रहा। वह लोकतंत्र को लेकर चिंतिंत हैं।
Lib reporters outside Twitter HQ get absolutely TROLLED by SAVAGE actors pretending to be fired software engineers
— Benny Johnson (@bennyjohnson) October 28, 2022
The looks on their faces when he says his name is PRICELESS
"Rahul Ligma" pic.twitter.com/l4IIxBdrdw
इन दोनों लोगों की बातों के आधार पर सीएनबीसी की टेक चेक जर्नलिस्ट डिएड्रे बोसा ने दावा किया कि कैसे ट्विटर से इंजीनियर्स का सफाया हो रहा है। ये केवल दो थे। आगे उन्होंने कहा, “देख सकते हैं कि कैसे ये लोग सदमे में हैं। डेनियल ने हमें बताया कि उसने टेस्ला खरीद रखी है और उसे नहीं मालूम कि वो उसका भुगतान कैसे करेगा। साफ कहूँ तो मुझे नहीं लगता उसके दिमाग में टेस्ला थी उसके दिमाग में एलन मस्क होगा।”
अपनी सारी बात कहने के बाद पत्रकार ने यह भी कहा कि उनकी टीम इस बात की पुष्टि नहीं करती कि जिन लोगों से उन्होंने बात की वो ट्विटर कर्मचारी थे भी या नहीं।
They are visibly shaken. Daniel tells us he owns a Tesla and doesn’t know how he’s going to make payments.
— Deirdre Bosa (@dee_bosa) October 28, 2022
सीएनबीसी की इस रिपोर्ट के बाद एलन मस्क ने भी उनसे मजे लिए। वहीं अन्य यूजर्स ने बताया कि कैसे सीएनबीसी ने कुछ अंजान लोगों को ट्विटर कर्मचारी बनाकर पेश कर दिया जबकि वो दोनों केवल हाथ में बॉक्स लेकर जा रहे थे। एलन मस्क ने इसका मजाक उड़ाते हुए कहा- सर्वश्रेष्ठ रिपोर्टिंग।
Turns out “Rahul Ligma” was not actually fired from Twitter, but instead was just some random dude with a box that got CNBC with a Ligma Nuts joke pic.twitter.com/zVoPIf5ker
— greg (@greg16676935420) October 28, 2022