Saturday, November 16, 2024
Homeदेश-समाजखुद को राशिद बता 36 टुकड़े करने की कर रहा था बात, UP पुलिस...

खुद को राशिद बता 36 टुकड़े करने की कर रहा था बात, UP पुलिस ने पकड़ा तो आफताब का ‘हमदर्द’ निकला विकास जाटव: कहा था- चाकू बजाते जाओ

वीडियो वायरल होने के बाद इस युवक पर कार्रवाई की माँग हो रही थी। वह भागकर अपने गाँव चला गया था। उस पर यूपी में पहले से ही चोरी और अवैध हथियार रखने के केस दर्ज हैं।

हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक युवक खुद को बुलंदशहर का रा​शिद खान बताकर श्रद्धा वालकर की हत्या को जायज ठहराने की कोशिश कर रहा था। लेकिन वीडियो में खुद को राशिद बताने वाला यह युवक असल में विकास जाटव है। बुलंदशहर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूरे मामला का खुलासा किया है।

विकास का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। उस पर उत्तर प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में केस दर्ज हैं। ये केस चोरी और अवैध हथियार रखने से जुड़े हैं। बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने विकास कुमार पर हुई कार्रवाई की जानकारी शुक्रवार (25 नवम्बर 2022) को दी। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की शूटिंग दिल्ली में हुई थी। इस दौरान खुद को राशिद बता रहे व्यक्ति ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए थाना सिकंदराबाद की पुलिस को लगाया गया था।

बकौल SSP विकास पर पहले से ही बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर जिले में चोरी और अवैध हथियार रखने का मुकदमा दर्ज है। ऑपइंडिया को मिली जानकारी के मुताबिक विकास का पूरा नाम विकास जाटव है। उसके पिता का नाम चोखेलाल है। वह मूल रूप से सिकंदराबाद थानाक्षेत्र के गाँव मौलाबाद का निवासी है। बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद विकास गाँव भागकर आ गया था। वीडियो वायरल होने का बाद उस पर कार्रवाई की माँग हो रही थी।

विकास जाटव का एक हाथ किस दुर्घटना में कट गया था। उस पर IPC की धारा 295- A के तहत केस दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो में उसने कहा था कि अगर गुस्सा आ जाए तो इंसान 35 क्या, 36 टुकड़े भी कर देता है। उसकी भी अगर किसी से लड़ाई हो तो वो भी ऐसा कर सकता है। अपनी बात दोहराते हुए वह कहता है कि अगर आदमी का दिमाग खराब हो तो वो 35 क्या 36 टुकड़े भी कर देता है। जब पत्रकार उससे पूछती है कि ये ट्रेनिंग कहाँ से मिलती है तो वह कहता है कि इसमें ट्रेनिंग की क्या जरूरत। चाकू लो और यूँ ही बजाते चले जाओ।

पत्रकार युवक से कहती है कि लगता है आपको एक्सपीरियंस है। इस पर वो कहता है, “हाँ मुझे एक्सपीरियंस है। अगर मेरी किसी से लड़ाई हो तो मैं गाड़ दूँगा। यारी-दोस्ती में थोड़ी करूँगा पर ऐसा…जिससे लड़ाई होगी उससे ही।” आफताब के किए को एक तरह से जायज बताने की कोशिश करते हुए उसने कहा था, “गलत किया या सही पर उसने कर दिए होंगे 35 टुकड़े। ज्यादा नहीं किए होंगे तो 35 कर दिए होंगे। दोनों की गलती रही होगी। एक चली गई। दूसरा भी चला जाएगा।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

एक और प्रॉपर्टी पर कब्जे में जुटा कर्नाटक वक्फ बोर्ड, हाई कोर्ट ने लताड़ा: कहा- पहले ट्रिब्यूनल जाओ, संपत्ति के मूल मालिकों ने कोर्ट...

1976 में वक्फ से निजी बनाई गई सम्पत्ति को कर्नाटक का वक्फ बोर्ड दोबारा वक्फ सम्पत्ति में तब्दील करना चाहता है। इसके लिए उसने 2020 में आदेश जारी किया था। अब हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है।

BJP अध्यक्ष नड्डा को गुरुद्वारा में घुसने नहीं दिया: कॉन्ग्रेस ने फिर किया गलत दावा, प्रबंधन कमिटी ने बयान जारी कर आरोपों को नकारा;...

सुप्रिया ने लिखा कि "गुरुद्वारे में सब एक समान हैं और भावनाओं की इज्जत की जानी चाहिए," इस बात को आधार बनाकर उन्होंने नड्डा और भाजपा पर निशाना साधा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -