Saturday, November 16, 2024
Homeराजनीति'हाईकमान होश में आओ...': हिमाचल में CM पद के लिए प्रतिभा सिंह समर्थकों ने...

‘हाईकमान होश में आओ…’: हिमाचल में CM पद के लिए प्रतिभा सिंह समर्थकों ने की नारेबाजी, मुख्यमंत्री पद के लिए सुखविंदर सुखू के नाम का ऐलान

समर्थकों ने आरोप लगाया कि सोची-समझी साजिश के तहत पहले प्रतिभा सिंह को प्रदेश कॉन्ग्रेस अध्यक्ष बनाया गया उन्हें सीएम पद से बाहर कर दिया गया। समर्थकों का कहना है कि दिवंगत वीरभद्र सिंह के नाम पर वोट माँगे गए और अब प्रतिभा सिंह की अनदेखी कर दी गई।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) विधानसभा चुनावों में 68 में से 40 सीटों के साथ कॉन्ग्रेस को बहुमत मिला है, लेकिन यह बहुमत पार्टी के लिए मुसीबत बना हुआ है। दो दिन बीत जाने के बाद भी सीएम पद को लेकर पार्टी में घमासान मचा हुआ है। हालाँकि, हाईकमान ने अंतत: सीएम पद के नाम का ऐलान कर दिया।

देर शाम तक चली विधायक दल की बैठक में सुखविंदर सिंह सुख्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) और मुकेश अग्निहोत्री के नाम की घोषणा की गई। सुखविंदर सिंह हिमाचल के अगले मुख्यमंत्री होंगे, जबकि मुकेश अग्निहोत्री उप-मुख्यमंत्री होंगे। पथ और गोपनीयता की शपथ का कार्यक्रम कल 11 बजे होगा।

इससे पहले शुक्रवार को हुए विधायक दल की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पारित कर सीएम बनाने की जिम्मेवारी सीधे हाईकमान को सौंप दी गई थी। इसके बाद हिमाचल प्रदेश में कॉन्ग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला, पर्यवेक्षक भूपेंद्र सिंह हुड्डा और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिमला पहुँचे।

इस बीच प्रतिभा सिंह को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में भीड़ सिसल होटल के बाहर जुट गई और नारेबाजी की। कुछ देर तक नारेबाजी होने के बाद काफिला होटल से निकल गया। हॉली लॉज (प्रतिभा सिंह का महल) समर्थक युवाओं की एक टीम कॉन्ग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुँची और प्रतिभा सिंह एवं उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में नारेबाजी करने लगी। हिमाचल में जगह-जगह युवा प्रतिभा सिंह को सीएम बनाने की माँग कर रहे हैं।

उधर दिन भर प्रतिभा सिंह के समर्थन में विधायकों का हॉली लॉज पहुँचने का सिलसिला जारी रहा। चार और विधायक अपने समर्थकों के साथ हॉली लॉज पहुँचे और प्रतिभा सिंह को अपना समर्थन दिया। रामपुर से चौथी बार जीते नंदलाल और रोहड़ू से तीसरी बार जीते मोहनलाल ब्राक्टा अपने समर्थकों के साथ हॉली लॉज पहुँचे।

दोनों नेताओं ने प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह एवं शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह को जीत की बधाई दी। इसके साथ ही दोनों नेताओं एवं उनके समर्थकों ने हॉली लॉज में प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में नारे भी लगाए। 

इन दोनों के बाद ठियोग से पहली बार चुनकर आए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर अपने समर्थकों के साथ आए। दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे शाहपुर से निर्वाचित विधायक केवल सिंह पठानिया भी अपने समर्थकों के साथ हॉली लॉज आए। इन्होंने भी प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह को जीत की बधाई दी।

कुछ देर बाद कॉन्ग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त आए। यहाँ उन्होंने प्रतिभा सिंह से करीब 20 मिनट तक बातचीत की। इसके बाद प्रतिभा सिंह और संजय दत्त पार्टी के चुनाव पर्यवेक्षक भूपेंद्र सिंह हुड्डा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल और राजीव शुक्ला से मिलने चौड़ा मैदान सिसल होटल को रवाना हो गए।

उधर अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से अलग-अलग दावे किए जा रहे थे। एक रिपोर्ट मे कहा गया कि प्रियंका गाँधी ने हर्षवर्धन सिंह चौहान की प्रोफाइल मँगवाई है। वे अगले सीएम हो सकते हैं। उसके बाद अगली रिपोर्ट में सुखविंदर सिंह सुख्खू की नाम की चर्चा हुई और अंतत: इसी नाम पर मुहर लगी। इस बीच हरोली से कॉन्ग्रेस विधायक मुकेश अग्निहोत्री विधायक दल की बैठक छोड़कर बाहर निकल गए।

वहीं, प्रतिभा सिंह के समर्थक ‘हाईकमान होश में आओ’, ‘हॉली लॉज सातवीं बार’ के नारे लगा रहे हैं। दरअसल, प्रतिभा सिंह के पति वीरभद्र सिंह 6 बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इस बार भी समर्थक उनके ही परिवार के लिए सीएम पद की माँग कर रहे थे।

समर्थकों ने आरोप लगाया कि सोची-समझी साजिश के तहत पहले प्रतिभा सिंह को प्रदेश कॉन्ग्रेस अध्यक्ष बनाया गया उन्हें सीएम पद से बाहर कर दिया गया। समर्थकों का कहना है कि दिवंगत वीरभद्र सिंह के नाम पर वोट माँगे गए और अब प्रतिभा सिंह की अनदेखी कर दी गई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -