प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करने वाले कॉन्ग्रेस पवन खेड़ा की एक पुरानी तस्वीर सामने आई है, जिसके बाद उनकी रीढ़ की हड्डी पर सवाल उठ रहे हैं। पवन खेड़ा ‘भारतीय राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस (INC)’ के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए नरेंद्र ‘गौतम दास’ मोदी नाम का प्रयोग किया। बता दें कि पीएम अपने नाम में अपने पिता दामोदर मोदी का नाम लगाते हैं, इसीलिए उनका नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी भी है।
हालाँकि, इसी बीच पवन खेरा की एक पुरानी तस्वीर सामने आ गई। उस तस्वीर में वो काफी झुके हुए हैं और उनके हाथ में कुछ दस्तावेज हैं। उनके सामने दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित सोफे पर बैठी हुई हैं और वो उसी तरफ झुक कर खड़े हैं। इसके बाद लोग कह रहे हैं कि जिसकी रीढ़ की हड्डी आज तक सीधी नहीं हो पाई, वो व्यक्ति आज पीएम मोदी के पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणियाँ कर रहा है। बता दें कि उस समय पवन खेड़ा दिल्ली की सीएम के राजनीतिक सचिव हुआ करते थे।
पवन खेड़ा ने अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी के साथ नरेंद्र मोदी का नाम जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री के दिवंगत पिता का अपमान किया। एक प्रेस वार्ता में उन्होंने पत्रकारों के सामने ही ऐसा किया। इस दौरान उनके साथी नेता पवन बंसल भी हँसते रहे। फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ये बयान देने वाले पवन खेड़ा की तुलना राहुल गाँधी के कुत्ते ‘पीदी’ से की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बयान के लिए सीधे राहुल गाँधी को निशाने पर लिया।
Iski Haddi abhi tak seedhi nahi hui. What a pity. pic.twitter.com/Kq5Vr03LUp
— Ankit Jain (@indiantweeter) February 20, 2023
अमित शाह ने कहा कि कॉन्ग्रेस के प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया है, ये सिर्फ उनकी बात नहीं है बल्कि राहुल गाँधी के स्वभाव के अनुकूल भी है। अमित शाह ने कहा कि वो राहुल गाँधी को याद दिलाना चाहते हैं कि 2019 में पीएम मोदी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने का नतीजा उन्होंने देखा, अब 2024 के भी नतीजे वो समझ जाएँ। बता दें कि पवन खेड़ा अक्सर टीवी डिबेट्स में अपनी पार्टी का पक्ष रखते रहे हैं।