Friday, May 17, 2024
Homeसोशल ट्रेंडदिल्ली के स्टेडियम में भिड़े भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट फैंस, गाली-गलौच का वीडियो...

दिल्ली के स्टेडियम में भिड़े भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट फैंस, गाली-गलौच का वीडियो वायरल: लगातार 2 टेस्ट हार पस्त हैं कंगारू

"जब ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक ने उसे दूर रहने को कहा, तो गलती से उसने भारतीय झंडे को छू लिया, जिससे भारतीय प्रशंसक गुस्से में आ गया गया।"

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में सोमवार (20 फरवरी, 2023) को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रहे टेस्ट मैच के दौरान दोनों टीमों के क्रिकेट फैंस आपस में भिड़ गए। सोशल मीडिया पर भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई फैंस का एक-दूसरे के साथ गाली-गलौच करते और मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। ट्विटर यूजर ‘Count Down’ ने अरुण जेटली स्टेडियम के स्टैंड में हुई मारपीट का वीडियो शेयर किया है।

साथ ही उसने लिखा, “IND Vs AUS टेस्ट मैच के बाद क्या हुआ… भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई फैंस के बीच जमकर गाली गलौज हुई।”

वायरल वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई टीम के फैन को भारतीय प्रशंसक को पीछे हट जा कहते हुए और उसे उँगली दिखाते हुए देख सकते हैं। यही नहीं, वह उसे गाली भी देता है, जिसके बाद में भारतीय फैन ने भी उसको जमकर गालियाँ सुनाईं। भारतीय फैन ने उसे फिंगर दिखाते हुए कहा, “चूति#@#, बहन च@#@# दूँगा…f@#ck your mother, मादर#@##@।”

इसके बाद अन्य भारतीय प्रशंसकों ने दोनों को शांत करने की कोशिश की और उसे ऑस्ट्रेलियाई फैंस से अलग किया। इस दौरान भीड़ में शामिल लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। विवाद के दौरान स्टेडियम में मौजूद अजय चावला नाम के एक ट्विटर यूजर ने सोशल मीडिया पर बताया कि यह घटना भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच से पहले की है।

चावला ने ट्विटर पर लिखा, “यह वीडियो दिल्ली का ही है। मैं 6 सीट दूर बैठा था। यह घटना पहले दिन की है… ।” उन्होंने बताया कि इसमें भारतीय प्रशंसक की गलती थी, क्योंकि वह स्टीव स्मिथ का विकेट गिरने के बाद अति उत्साह में ऑस्ट्रेलियाई फैंस से टकरा गया था।

उन्होंने आगे कहा, “जब ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक ने उसे दूर रहने को कहा, तो गलती से उसने भारतीय झंडे को छू लिया, जिससे भारतीय प्रशंसक गुस्से में आ गया गया।” बाद में, अजय चावला ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक और उसके दोस्त से मिले तो पता चला कि ये दोनों ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर से यहाँ आए थे। उन्होंने कहा कि उन दोनों के साथ दिलचस्प बातचीत हुई… उन्होंने लंच ब्रेक के दौरान दोनों के साथ तस्वीरें भी क्लिक कीं।

बता दें कि भारत ने 6 दिन में ऑस्ट्रेलिया को 2 बार हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। टीम सीरीज में 2-0 से आगे है। ऑपइंडिया ने इस मामले में अधिक जानकारी जुटाने लिए अजय चावला से संपर्क किया है। जैसे ही वह हमारे सवालों का जवाब देते हैं, हम अपने पाठकों के लिए इस खबर को अपडेट करेंगे

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हम अछूत हैं इसलिए…’: स्विट्जरलैंड से आया एक दलित, 91 दिन राहुल गाँधी के साथ रहा, फिर समझ आया कॉन्ग्रेस को किसी के जीने-मरने...

राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का सच एक दलित व्यक्ति ने मीडिया को बताया है। उन्होंने जानकारी दी है कि कॉन्ग्रेस के शीर्ष नेता कैसा दोहरा व्यवहार करते हैं।

मौलवी अबु बक्र के 2 और साथी गिरफ्तार, एक के पास नेपाल की भी नागरिकता: पाकिस्तानी नंबर का भी इस्तेमाल, टारगेट थे नुपूर शर्मा-राजा...

हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रचने के मामले में गुजरात के सूरत से पकड़े गए मौलवी सोहेल अबू बक्र के दो और साथी पकड़े गए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -