Sunday, June 30, 2024
Homeराजनीतियूपी में 7000 में से 6200 सीटों पर BJP की जीत: किसानों ने जताया...

यूपी में 7000 में से 6200 सीटों पर BJP की जीत: किसानों ने जताया मोदी-योगी पर भरोसा, 89% स्ट्राइक रेट से भाजपा ने फतह किया PACCS चुनाव

मेरठ की 84 PACC समितियों में 5 पर अलग-अलग कारणों से चुनाव स्थगित करने पड़े। डीसीसीबी के चेयरमैन ने जानकारी दी कि बाकी बचे सीटों में से आधे से अधिक पर भाजपा ने जीत दर्ज की।

उत्तर प्रदेश में रविवार (19 मार्च 2023) को प्राथमिक ‘कृषि साख सहकारी समितियों (PACCS)’ के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ। भारतीय जनता पार्टी ने 7 हजार समितियों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों में से 6200 पदों पर कब्जा जमाया। यानी, इन चुनावों में भाजपा ने 88.5% सीटों पर शानदार जीत दर्ज की।

प्रदेश भर के 7148 सहकारी समितियों में से 7 हजार समितियों पर अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष पद पर चुनाव कराए गए थे। इसमें 6200 से ज़्यादा समितियों में भाजपा के उम्‍मीदवारों ने जीत दर्ज की तो वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार 500 से ज़्यादा समितियों में ही कामयाब हो सके। समिति चुनाव में भाजपा और सपा के बीच मुकाबला था।

PACS चुनावों के दौरान कई इलाकों से पत्थरबाजी, तलवारबाजी और गोलीबारी की भी खबरें सामने आईं। राजधानी लखनऊ की 81 प्राथमिक सहकारी समितियों में से 76 पर चुनाव कराए गए। इसमें से 61 पर भाजपा विजयी रही। सपा सिर्फ 2 समितियों में ही जीत हासिल कर सकी जबकि 13 समितियों में निर्दलीय उम्‍मीदवार कामयाब हुए।

मेरठ की 84 PACC समितियों में 5 पर अलग-अलग कारणों से चुनाव स्थगित करने पड़े। डीसीसीबी के चेयरमैन ने जानकारी दी कि बाकी बचे सीटों में से आधे से अधिक पर भाजपा ने जीत दर्ज की। कई सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध ही चुन लिए गए।बंदायू जिले की सभी 132 समितियों में भाजपा के उम्‍मीदवारों ने निर्विरोध जीत दर्ज की। इसी तरह लखीमपुर खीरी के 132 समितियों में से 2 समितियों के चुनाव रद्द कर दिए गए। 92 पर निर्विरोध चुनाव हुए जबकि बाकियों पर मुकाबला हुआ। जिले की ज्यादातर सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमाया।

बाराबंकी जिले के 123 समितियों में से 90 समितियों के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए। बाँदा जिले में भी ज्यादातर उम्मीदवार सर्वसम्मति से चुने गए। शाहजहाँपुर की 115 समितियों में से 111 पर बीजेपी उम्मीदवार सफल रहे। 3 सीटें निर्दलीय उम्‍मीदवारों के खाते में गईं। एक समिति का चुनाव रद्द कर दिया गया। अंबेडकरनगर की 90 समितियों में से 57 पर भाजपा की जीत हुई। यहाँ पिछली बार भाजपा सिर्फ 10 समितियों पर ही जीत सकी थी।

इस तरह प्रदेश भर के 7148 साख सहकारी समितियों में से 7000 समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर ज्यादातर उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया। 6200 समितियों पर भाजपा के उम्मीदवार काबिज हुए जबकि समाजवादी पार्टी को सिर्फ 500 समितियों पर जीत के साथ ही संतोष करना पड़ा।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘मुख से जो कुछ निकला, उसके लिए भक्त क्षमा करें’: प्रदीप मिश्रा ने बरसाना में राधा रानी के सामने जमीन पर नाक रगड़ माँगी...

प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि राधा रानी का जन्म बरसाना नहीं, बल्कि रावलगाँव में हुआ था, उनके पिता बरसाना में कचहरी लगाते थे और राधा रानी साल में 1 बार वहाँ जाती थीं।

TISS में 100 लोगों की गई नौकरी, टाटा ने रोकी फंडिंग: यहाँ सेना को बताया जाता है ‘रेपिस्ट’, शरजील इमाम के समर्थन में लगते...

TISS ने 100 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इससे पहले TISS के छात्रों के आतंकी संगठनों में भर्ती होने के आरोप भी NIA ने लगाए थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -