Friday, September 13, 2024
Homeसोशल ट्रेंड'गौमाता और भगवान विष्णु भी नहीं दिला सकते T20 वर्ल्ड कप': हिंदू-घृणा में जिस...

‘गौमाता और भगवान विष्णु भी नहीं दिला सकते T20 वर्ल्ड कप’: हिंदू-घृणा में जिस पाकिस्तानी ने लिखा यह सब, उसने मानी रोहित-बुमराह की जादूगरी

इसमें सोहब बरकत कहता है, "साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये फाइनल वाले मैच में ये ठप्पा लग चुका था। मैंने खुद जाकर लिखा था कि गौमाता भी नहीं बचा सकती इंडियंस को। सवाल ही पैदा नहीं होता। भगवान विष्णु अगर खुद नीचे आ जाएँ तो भी नहीं बचा सकते। सवाल ही नहीं पैदा होता इनके जीतने का।"

भारत और हिन्दुओं के प्रति पाकिस्तान के इस्लामियों का रवैया हमेशा से ही अपमानजनक रहा है। भारत के वर्ल्डकप मैच के दौरान एक बार यह फिर दिखा है। पाकिस्तान के एक यूट्यूबर सोहराब बरकत ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के फाइनल मैच के दौरान गौमाता और भगवान विष्णु को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की। जब भारत मैच जीत तो यह बन्दा पलट गया और इसे जसप्रीत बुमराह और कप्तान रोहित शर्मा की जादूगरी बताने लगा।

सोहराब बरकत यूट्यूब पर खबरों पर कमेंट्री का एक चैनल चलाता है। उसकी भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच पर की गई टिप्पणी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें सोहब बरकत कहता है, “साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये फाइनल वाले मैच में ये ठप्पा लग चुका था। मैंने खुद जाकर लिखा था कि गौमाता भी नहीं बचा सकती इंडियंस को। सवाल ही पैदा नहीं होता। भगवान विष्णु अगर खुद नीचे आ जाएँ तो भी नहीं बचा सकते। सवाल ही नहीं पैदा होता इनके जीतने का।”

सोहराब बरकत ने यह वीडियो भारत के जीतने के बाद बनाई थी। बरकत ने मैच के बीच में हिन्दुओं, गौआता और उनके आराध्य विष्णु को लेकर कई अपमानजनक पोस्ट किए थे। भारत के मैच जीतने के बाद उसने यह डिलीट कर दिए और इसका ऐलान भी किया।

सोहराब बरकत जहाँ भारत के मैच में फंसने पर गौमाता और भगवान विष्णु को लेकर अपमानजनक टिप्पणियाँ कर रहा था तो वहीं मैच जीतने के बाद उसके सुर बदल गए। उसने रोहित शर्मा और बुमराह की तारीफ़ करना चालू कर दिया। उसने इन दोनों को जादूगर बताया।

बरकत ने वीडियो में कहा, “रोहित शर्मा गेम ऐसे नहीं जीता है, इसके पास जादू है। इसने कुछ जादू किया है, इसने कुछ पढके फूँका है। इसके पास ऐसी कोई शक्ति है जो ये बन्दा कर गया है। इसका एक फैसला इसे वर्ल्ड कप दे गया है।” इसने फेसबुक पर से भी अपनी गाय और विष्णु भगवान वाली पोस्ट हटा ली।

बरकत ने इसके बाद वीडियो में बताया कि जसप्रीत बुमराह ही रोहित शर्मा के जादू रहे। उनको खतरनाक बन चुके हेनरी क्लासेन के खिलाफ लाना रोहित का जादू वाला फैसला रहा। बरकत ने बताया कि जसप्रीत बुमराह रोहित शर्मा के अकेले जादू हैं। बरकत ने कहा कि जसप्रीत बुमराह जादू कर रहा था।

गौरतलब है कि 29 जून, 2024 को बारबाडोस में खेले गए T20 विश्व कप मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हरा कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 177 रनों का लक्ष्य दिया था। दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में मात्र 169 रन ही बना पाया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा को भी लगी बांग्लादेश की नजर, शेख हसीना की ‘हिल्सा कूटनीति’ पर लगाया विराम: बंगाली हिंदू पारंपरिक भोज के...

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में पशु संसाधन मंत्रालय की सलाहकार फरीदा अख्तर ने हिल्सा की बढ़ती घरेलू माँग का हवाला देते हुए इस माँग को खारिज कर दिया।

शराब घोटाले में जमानत तो मिल गई पर CM ऑफिस नहीं जा सकते हैं अरविंद केजरीवाल, फाइल पर साइन करने की इजाजत भी नहीं:...

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयाँ की बेंच ने यह फैसला सुनाया। केजरीवाल ने जमानत की याचिका दायर करते हुए अपनी गिरफ्तारी को भी चुनौती दी थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -