Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाजउमेश पाल हत्याकांड में 'सलमान खान' और 'साईं बाबा' की एंट्री: अतीक की बीवी...

उमेश पाल हत्याकांड में ‘सलमान खान’ और ‘साईं बाबा’ की एंट्री: अतीक की बीवी ने गुर्गों को दिए थे आईफोन-सिम, जेल में ही बना लिया था खाका

अतीक की बीवी शाइ्स्ता ने साजिश में शामिल लोगों को आईफोन और सिमकार्ड उपलब्ध कराए थे। साजिश रचने के दौरान सभी एक दूसरे को कोड नाम से पुकारते थे।

प्रयागराज के उमेश पाल हत्या कांड में हर रोज चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। बीएसपी विधायकर राजू पाल मर्डर मामले के गवाह उमेश पाल की हत्या की साजिश बहुत दिन पहले से ही रची जा रही थी। रिपोर्टों के अनुसार इसके लिए कई बैठकें आयोजित की गई थीं। हत्याकांड की साजिश में गुजरात के साबरमती जेल से अतीक और यूपी के बरेली जेल से अतीक का भाई अशरफ भी जुड़ता था। साजिश में शामिल लोगों को तीन-तीन सिम कार्ड और आईफोन मिला हुआ था। सभी लोग एक दूसरे को कोड वर्ड से बुलाते थे।

रिपोर्टों के मुताबिक पुलिस ने प्रयागराज के कसारी-मसारी स्थित अतीक अहमद के पुश्तैनी घर से आईफोन, रजिस्टर, 2 आधार कार्ड बरामद किए। अतीक के मुनीम राकेश लाला की निशनदेही और गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला है कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल सभी साजिशकर्ता एक दूसरे को कोड नाम से पुकारते थे। कोड वर्ड वाला आइडिया अतीक अहमद के बेटे का था। अतीक का वह बेटा वारदात में सीधे शामिल नहीं था।

अतीक की बीवी शाइ्स्ता ने साजिश में शामिल लोगों को आईफोन और सिमकार्ड उपलब्ध कराए थे। साजिश रचने के दौरान सभी एक दूसरे को कोड नाम से पुकारते थे। जानकारी के अनुसार साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद को बड़े नाम दिया गया था। बरेली जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ को छोटे कोड नेम दिया गया था। शूटर गुलाम को उल्लू, गुड्डू मुस्लिम को मुर्गी, बिहार के ससाराम के शूटर अरमान को बिहारी और शूटर विजय चौधरी को उस्मान कोड वर्ड दिया गया था।

अतीक का बेटा असद का कोड नाम राधे रखा गया था। असद अभिनेता सलमान खान का फैन है। वह सलमान के ‘तेरे नाम’ फिल्म के किरदार ‘राधे’से प्रभावित था। वैसे ही बाल भी रखा करता था। इसलिए उसे यह नाम दिया गया था। शाइस्ता को पहले गॉडमदर नाम दिया गया लेकिन बाद में इसे बदलकर साईं बाबा कर दिया गया। इसी तरह अतीक के घर पर हिसाब-किताब का काम देखने वाले आसाद कालिया को लंगड़ा और अतीक के मुँशी को मुनीम कोर्ड वर्ड दिया गया था।

कई और नाम डिकोड किए जा रहे हैं। उधर पुलिस इस हत्याकांड मामले में अतीक अहमद के परिवार के तीन अन्य सदस्यों पर भी एफआईआर करने की तैयारी में है। पता चला है कि अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक और बहन आयशा ने बमबाज गुड्डू मुस्लिम को अपने मेरठ स्थित घर में पनाह दी थी। पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी तस्वीरें लगी हैं। जिसके आधार पर ये आरोप लगाए जा रहे हैं।

बता दें इस केस में डॉ. अखलाक और नौकर शाहरुख गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनके खिलाफ मेरठ में एफआईआर दर्ज की गई है। अखलाक और शाहरुख के बयानों के आधार पर आयशा के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -