Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजअसद-गुलाम के बाद बमबाज गुड्डू मुस्लिम के एनकाउंटर के चर्चे, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा-...

असद-गुलाम के बाद बमबाज गुड्डू मुस्लिम के एनकाउंटर के चर्चे, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा- UP एसटीएफ ने घेरा: उमेश पाल की हत्या में था शामिल

उमेश पाल की हत्या के बाद से ही गुड्‌डू मुस्लिम की तलाश हो रही है। बताया जा रहा है कि उसे जालौन में घेरा गया है। एसटीएफ की टीम गुड्डू मुस्लिम को जिंदा पकड़ने की कोशिश कर रही है। उस पर 5 लाख रुपए का इनाम भी है।

अतीक अहमद के बेटे असद और उसके गुर्गे गुलाम को ढेर किए जाने के बाद बमबाज गुड्डू मुस्लिम के एनकाउंटर के भी चर्चे हैं। मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि यूपी एसटीएफ ने उसे भी घेर लिया है। असद और गुलाम को भी झाँसी में 13 अप्रैल 2023 को एसटीएफ ने ही ढेर किया है।

उमेश पाल की हत्या के बाद से ही गुड्‌डू मुस्लिम की तलाश हो रही है। बताया जा रहा है कि उसे जालौन में घेरा गया है। एसटीएफ की टीम गुड्डू मुस्लिम को जिंदा पकड़ने की कोशिश कर रही है। उस पर 5 लाख रुपए का इनाम भी है। मीडिया में चल रही खबरों की माने तो किसी भी वक्त गुड्डू मुस्लिम को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ सकती है।

यूपी एसटीएफ ने उमेश पाल मर्डर केस में आरोपित असद अहमद और शूटर मोहम्मद गुलाम पर भी 5-5 लाख रुपए का इनाम था। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दोनों का एनकाउंटर करने वाली टीम को डीएसपी नवेंदु और विमल लीड कर रहे थे। दोनों के पास से विदेशी हथियार भी बरामद हुए हैं।

कौन है गुड्डू मुस्लिम

उमेश पल हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम मुख्य आरोपित है। सीसीटीवी में वह बम फेंकता नजर आया था। इससे पहले भी कई हत्याओं में उसका नाम आ चुका है। वह राजू पाल की हत्या में भी शामिल रहा था। गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद का काफी पुराना गुर्गा है। गुड्डू बम बनाने का एक्सपर्ट बताया जाता है। अतीक और उसका याराना लगभग 2 दशक पुराना है। गुड्डू के बारे में यहाँ तक कहा जाता है कि वह बाइक पर चलते हुए भी बम बाँध कर उसे टारगेट पर फेंक सकता है।

भागकर गुड्डू मुस्लिम अतीक की बहन के यहाँ गया था

अतीक की बहन आयशा नूरी और उसके शौहर डॉक्टर अखलाक अहमद ने 5 मार्च 2023 को गुड्डू मुस्लिम से मेरठ स्थित अपने घर पर मुलाकात की थी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। अखलाक ने गले लगाकर उसका स्वागत किया था। पुलिस ने इसके बाद अखलाक को गिरफ्तार कर लिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

केरल के सरकारी स्कूल में मन रहा था क्रिसमस, हिंदू कार्यकर्ताओं ने पूछा- जन्माष्टमी क्यों नहीं मनाते: टीचरों ने लगाया अभद्रता का आरोप, पुलिस...

केरल के एक सरकारी स्कूल में क्रिसमस मनाए जाने पर कुछ हिन्दू कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए। इसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जिन 3 खालिस्तानी आतंकियों ने गुरदासपुर पुलिस चौकी पर फेंके थे ग्रेनेड, उनका UP के पीलीभीत में एनकाउंटर: 2 एके-47 के साथ ग्रोक पिस्टल...

इस ऑपरेशन को यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है।
- विज्ञापन -