Thursday, April 25, 2024
Homeदेश-समाजउमेश पाल की हत्या कर बमबाज गुड्डू मुस्लिम ने मेरठ में ली पनाह, डॉ....

उमेश पाल की हत्या कर बमबाज गुड्डू मुस्लिम ने मेरठ में ली पनाह, डॉ. अखलाक ने गले लगा किया स्वागत: वीडियो वायरल, अतीक अहमद के बेटे को दिए पैसे भी

दावा किया जा रहा है कि यह फुटेज 5 मार्च 2023 का है। 1 मिनट 53 सेकेण्ड के इस फुटेज में अख़लाक़ के घर की एक महिला गुड्डू मुस्लिम के लिए दरवाजा खोलती है।

उमेश पाल हत्याकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अतीक अहमद के बहनोई अखलाख को गिरफ्तार किया है। अख़लाक़ पेशे से डॉक्टर हैं जिन पर कातिलों को अपने घर में पनाह देने और उन्हें आर्थिक मदद करने का आरोप है। आरोप यह भी है कि डॉ अख़लाक़ उमेश पाल की हत्या से पहले अतीक अहमद और अन्य शूटरों से फोन से सम्पर्क में था। गिरफ्तार हुए अखलाक़ का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह बमबाज गुड्डू मुस्लिम का गर्मजोशी से स्वागत करता दिखाई दे रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अखलाक अपने साले साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद और बरेली जेल में बंद अशरफ से लगातार सम्पर्क में था। आरोप यह भी है कि गुड्डू मुस्लिम को अपने घर में पनाह देने के साथ अख़लाक़ ने उसे कहीं और छिपने के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद भी की थी। अख़लाक़ द्वारा गुड्डू मुस्लिम को पनाह और मदद अतीक अहमद के ही कहने पर दिए जाने का दावा किया जा रहा है। पुलिस के हाथ वो CCTV फुटेज भी लग गया है जिसमें गुड्डू मुस्लिम अख़लाक़ के घर में आता दिख रहा है।

दावा किया जा रहा है कि यह फुटेज 5 मार्च 2023 का है। 1 मिनट 53 सेकेण्ड के इस फुटेज में अख़लाक़ के घर की एक महिला गुड्डू मुस्लिम के लिए दरवाजा खोलती है। गुड्डू मुस्लिम के हाथों में एक काले रंग का बैग भी दिखाई दे रहा है जिसे वो जमीन में रख कर सोफे पर बैठ जाता है। कुछ ही देर बाद अख़लाक़ सफेद रंग की टोपी पहन कर आता है और वो गुड्डू मुस्लिम को गर्मजोशी से गले लगा कर स्वागत और आवभगत करता है। पुलिस अब उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के बहनोई अख़लाक़ को साजिश रचने का आरोपित मानते हुए IPC की धारा 120- बी का मुल्जिम बना सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अख़लाक़ को फ़िलहाल प्रयागराज की नैनी जेल में रखा गया है। उस पर उमेश पाल हत्याकांड को लीड करने वाले असद से भी कत्ल के बाद मिलने का आरोप है। अख़लाक़ की एक निशान कार भी कौशाम्बी जिले से बरामद हुई है। आरोप है कि वह कार से असद को लेने आया था पर पुलिस के डर से कार वहीं छोड़ कर मेरठ लौट आया। इस कार को बिना उच्च अधिकारियों को सूचित किए बिना ही थाने में जमा कर देने वाले कौशाम्बी पुलिस के 2 स्टाफ सस्पेंड कर दिए गए हैं। सस्पेंड स्टाफ के नाम संदीपन घाट के थाना प्रभारी राकेश राय और हर्रायपुर चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार यादव हैं।

इसी के साथ पुलिस ने अतीक अहमद के नौकर शारूप उर्फ शाहरुख को गिरफ्तार किया है। शाहरुख़ मूल रूप से कौशाम्बी जिले का रहने वाला है। एसटीएफ के अनुसार शाहरुख ने असद के कहने पर शूटर अरमान के भाई को शाइस्ता से लेकर पांच लाख रुपए दिलाए थे। शाहरुख़ अतीक के कई रिश्तेदारों के भी सम्पर्क में था और उमेश पाल की हत्या में शामिल बताया जा रहा है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कॉन्ग्रेस ही लेकर आई थी कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण, BJP ने खत्म किया तो दोबारा ले आए: जानिए वो इतिहास, जिसे देवगौड़ा सरकार की...

कॉन्ग्रेस का प्रचार तंत्र फैला रहा है कि मुस्लिम आरक्षण देवगौड़ा सरकार लाई थी लेकिन सच यह है कि कॉन्ग्रेस ही इसे 30 साल पहले लेकर आई थी।

मुंबई के मशहूर सोमैया स्कूल की प्रिंसिपल परवीन शेख को हिंदुओं से नफरत, PM मोदी की तुलना कुत्ते से… पसंद है हमास और इस्लामी...

परवीन शेख मुंबई के मशहूर स्कूल द सोमैया स्कूल की प्रिंसिपल हैं। ये स्कूल मुंबई के घाटकोपर-ईस्ट इलाके में आने वाले विद्या विहार में स्थित है। परवीन शेख 12 साल से स्कूल से जुड़ी हुई हैं, जिनमें से 7 साल वो बतौर प्रिंसिपल काम कर चुकी हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe