Monday, October 7, 2024
Homeदेश-समाजMLA-शिक्षक-ठेकेदार-गवाह की हत्या, बेल पाकर बार-बार आ जाता है बाहर: कौन है अतीक अहमद...

MLA-शिक्षक-ठेकेदार-गवाह की हत्या, बेल पाकर बार-बार आ जाता है बाहर: कौन है अतीक अहमद का खासमखास गुड्डू मुस्लिम, यूपी पुलिस की वॉन्टेड लिस्ट में टॉप पर

गुड्डू को बम बनाने का एक्सपर्ट बताया जा रहा है। वह बाइक पर चलते हुए भी बम बाँध कर उसे टारगेट पर फेंक सकता है।

प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में हुई उमेश पाल की हत्या में अतीक अहमद के बाद जो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है गुड्डू मुस्लिम। यह नाम सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रहा है। पुलिस की वॉन्टेड लिस्ट में फिलहाल गुड्डू मुस्लिम टॉप मोस्ट बताया जा रहा है। उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। अभी तक उसके कई काले कारनामे आ चुके हैं जिसमें बम बनाना, धमकाना और हत्या आदि शामिल है। माना जा रहा है कि अभी गुड्डू का और आपराधिक इतिहास सामने आना बाकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद का काफी पुराना खासमखास है। आज के 15 साल पहले जब गुड्डू किसी मामले में जेल गया था तब अतीक अहमद ने ही उसकी जमानत करवाई थी। गुड्डू का उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि बिहार के उदयभान जैसे माफियाओं से अच्छा कनेक्शन बताया जा रहा है। गुड्डू को बम बनाने का एक्सपर्ट बताया जा रहा है। उमेश पाल पर हमले के दौरान बमबाजी की गई थी जो CCTV फुटेज में रिकॉर्ड भी हुई थी। इसके अलावा वह अतीक अहमद के लिए लखनऊ में टेंडर भी मैनेज करवाया करता था। गुड्डू ने कुछ पैसा जमीन के कारोबार में भी लगाया है।

गुड्डू के मुंबई भाग जाने की जानकारी सामने आ रही है। दावा किया जा रहा है कि सन 1990 के दशक में सबसे दुर्दांत माफिया रहे श्रीप्रकाश शुक्ला के साथ भी गुड्डू मुस्लिम रह चुका है। तब वह श्रीप्रकाश शुक्ला का शागिर्द था। स्पेशल टास्क फ़ोर्स (STF) द्वारा श्रीप्रकाश के इनकाउंटर के बाद गुड्डू ने अतीक अहमद का साथ पकड़ लिया। अतीक और उसका याराना लगभग 2 दशक पुराना बताया जा रहा है। गुड्डू के बारे में यहाँ तक कहा जा रहा है कि वह बाइक पर चलते हुए भी बम बाँध कर उसे टारगेट पर फेंक सकता है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम राजू पाल की हत्या में भी शामिल रहा था। उसके खिलाफ CBCID ने चार्जशीट भी दाखिल की और वह बिहार में गिरफ्तार भी हुआ था। कुछ समय जेल में रहने के बाद गुड्डू की जमानत हो गई थी। तबसे वह खुद अपराध करने के बजाए शूटरों को निर्देश दिया करता था। एक लम्बे समय के बाद किसी अपराध में गुड्डू मुस्लिम की सीधी संलिप्तता सामने आई है।

गुड्डू मुस्लिम का नाम 25 साल पहले लखनऊ में लामार्टीनियर स्कूल के गेम्स टीचर फैड्रिक जे गोम्स की हत्या में सामने आया था। हालाँकि, पुलिस कोर्ट में यह सिद्ध नहीं कर पाई और गुड्डू मुस्लिम गोम्स की हत्या के आरोप में बरी हो गया था। गोम्स हत्याकांड में हुई गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में गुड्डू ने लखनऊ के अंदर हुई अयोध्या के ठेकेदार संतोष सिंह की हत्या की बात भी कबूली थी। राजू पाल की हत्या में उसका नाम सामने आने के बाद गुड्डू को बिहार के बेऊर जेल के आगे से गिरफ्तार किया गया था। कुछ समय बाद इस मामले में भी उसे जमानत मिल गई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

केरल के सोना तस्करों की ‘पहचान’ सत्ताधारी विधायक ने बताई, कहा- ज्यादातर मुस्लिम, जारी हो फतवा: बताया- हज से लौटते समय कुरान में गोल्ड...

जलील ने एक मौलवी पर सोना तस्करी का आरोप लगाते हुए कहा कि वह हज यात्रा से लौटते समय कुरान में छिपाकर सोना लाया था, हालाँकि उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

क्या बिहार में ईसाई धर्मांतरण पर सवाल उठाना है गुनाह, क्या दुर्दांत अपराधी है मिथुन मिश्रा जो हथकड़ी में जकड़ा: सुशासन पर बाढ़ ही...

मिथुन मिश्रा ने कुछ दिन पहले अपने चैनल पर ईसाई धर्मांतरण गिरोह की पोल खोली थी। इसके बाद उन्होंने बिहार बाढ़ पर रिपोर्टिंग करके लोगों का दर्द दर्शकों को दिखाया था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -