पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की रैली में जम कर हुंड़दंग मचा। इंदौर में आयोजित रैली में अनुशासनहीन कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऐसा हंगामा किया कि नाराज़ सिंधिया बीच सभा में ही निकल गए। रविवार (सितम्बर 13, 2019) को आयोजित इस कार्यक्रम में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के ऊपर कुर्सियाँ फेंकी। एक दिन के दौरे पर इंदौर पहुँचे सिंधिया का कार्यकर्ताओं से मिलने का प्रोग्राम था। उनके स्वागत के लिए रंगून गार्डन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
न सिर्फ़ निचले स्तर पर बल्कि मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस के शीर्ष स्तर पर भी सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। कमलनाथ सरकार के मंत्री ने आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह पिछले दरवाज़े से राज्य सरकार चला रहे हैं। मामला सोनिया गाँधी तक पहुँचा, जहाँ से मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस में कलह की जाँच पार्टी की अनुशासन समिति को सौंप दी गई। पार्टी में गुना के पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और मुख्यमंत्री कमलनाथ के रूप में सत्ता के तीन धुर हो गए हैं।
सिंधिया की रैली की बात बात करें तो सारा हंगामा तब शुरू हुआ जब एक के बाद एक कार्यकर्ताओं ने मंच पर चढ़ना शुरू कर दिया। उस समय सिंधिया मंच पर ही मौजूद थे। होड़ लगा कर सिंधिया से मिलने मंच पर पहुँच रहे कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर कुर्सियाँ उछालनी शुरू कर दी। इस दौरान कई कुर्सियाँ टूट गईं और वहाँ कुर्सियों का ढेर लग गया।
#Breaking | Ruckus at @JM_Scindia’s rally in Indore, MP. Scuffle breaks out between @INCIndia workers & they ended up hurling chairs at each other.
— TIMES NOW (@TimesNow) September 15, 2019
TIMES NOW’s Govind Singh with details. Listen in. pic.twitter.com/KBqALFVkyI
मध्य प्रदेश में अभी सरकार और संगठन, दोनों के ही मुखिया कमलनाथ ही हैं। ऐसे में नेतृत्व परिवर्तन की सम्भावना को देखते हुए सिंधिया समर्थक लगातार शक्ति प्रदर्शन में लगे हैं। भोपाल में कॉन्ग्रेस दफ्तर के बाहर सिंधिया समर्थकों ने प्रदर्शन भी किया था। कमलनाथ सोनिया गाँधी से मिल कर इस्तीफे की पेशकश भी कर चुके हैं। सिंधिया ने कहा कि उनका सारा ध्यान महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है।